Move to Jagran APP

आमिर खान की 'पीके' चीन में भी कर रही बंपर कलेक्‍शन

आमिर खान की फिल्‍म 'पीके' चीन में भी बंपर कलेक्‍शन कर रही है। 'पीके' ने बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चीन में 'पीके' को मिल रही सफलता से आमिर, राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा बेहद खुश हैं। बताया जा रहा है कि अब

By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 28 May 2015 01:01 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'पीके' चीन में भी बंपर कलेक्शन कर रही है। 'पीके' ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चीन में 'पीके' को मिल रही सफलता से आमिर, राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा बेहद खुश हैं। बताया जा रहा है कि अब 'पीके' को जापान में भी रिलीज करने की तैयारी हो रही है।

अश्लीलता केस में सनी लियोन पुलिस के समक्ष पेश

फिल्म 'पीके' 22 मई को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। चीन में 'पीके' 3500 के लगभग स्क्रीन पर रिलीज की गई और इसने अभी तक करीब 7.03 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया है। वहीं विश्व स्तर की बात करें तो यह लगभग 201 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस लिहाज से पीके विदेश सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

हरियाणवी कवि राठी ने बिग बी को भेजा नोटिस

'पीके' ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान, नॉर्थ अमेरिका में भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़े थे। अब चीन में भी पीके सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

यूटीवी की अमृता पांडेय ने बताया, 'चीन में पीके के प्रति दर्शकों की रूचि देख हमारा उत्साह बढ़ रहा है। आमिर खान, राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा ने चीन में हमारी मार्केटिंग टीम के साथ सफर किया। उन्होंने मीडिया और दर्शकों से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर फिल्म का प्रमोशन किया। साथ ही इस फिल्म का शानदार प्रीमियर शांघाई में किया गया। चीन में आमिर और पीके की टीम का स्वागत भी बड़ी गर्मजोशी के साथ किया गया। अब इस फिल्म की चर्चा चीन में हर जगह हो रही है और इसने काफी अच्छी कमाई की है। हमारे लिए यह गर्व करने का पल है।'

आलिया भी हुईं कंगना की दीवानी, ट्वीट कर की तारीफ

इसे आप संयोग ही कह सकते हैं कि विदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप थ्री फिल्मों में तीनों आमिर खान की ही हैं। ये फिल्में हैं, 'पीके', 'धूम 3' और 'थ्री ईडियट्स'।