धूम-3 ने चेन्नई एक्सप्रेस को पछाड़ा, अब नजर इस खास रिकॉर्ड पर
आमिर खान की फिल्म धूम थ्री का बॉक्स ऑफिस पर सफर लगातार जारी है। इस फिल्म ने रविवार को लगभग 19.50 करोड़ कमाने के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड़ का कलेक्शन कर लिया और बॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को पीछे छोड़ दिया। चेन्नई एक्सप्रेस ने 226.70 करोड़ कमाए थे।
By Edited By: Updated: Wed, 01 Jan 2014 03:16 PM (IST)
नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म धूम थ्री का बॉक्स ऑफिस पर सफर लगातार जारी है। इस फिल्म ने रविवार को लगभग 19.50 करोड़ कमाने के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड़ का कलेक्शन कर लिया और बॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को पीछे छोड़ दिया। चेन्नई एक्सप्रेस ने 226.70 करोड़ कमाए थे।
धूम-3 से आगे अब सिर्फ एक ही फिल्म है और वो है रितिक रोशन की कृष-3। कृष-3 के नाम 240.50 करोड़ का रिकॉर्ड है और माना जा रहा है कि कल तक धूम-3 रितिक की इस फिल्म को भी पीछे छोड़ देगी। लेकिन आमिर यही नहीं रुकना चाहते, बल्कि वो बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचना चाहते हैं। 2013 में रही इन फिल्मों की धूम बॉलीवुड के ट्रेड विश्लेषकों का कहना है कि धूम-3 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म बन सकती है। एक हफ्ते के अंदर धूम-3 यह कारनामा कर सकती है। धूम-3 ने रिलीज होने के सिर्फ दस दिन के अंदर 227 करोड़ का कारोबार कर लिया इसलिए 300 करोड़ का कलेक्शन इस फिल्म के लिए बहुत मुश्किल नहीं माना जा रहा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर