साल की सबसे अच्छी शुरुआत पाकर 'गब्बर...' खुश हुआ !
अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों को भी खूब भा रही है। ये इस साल की पहली हिन्दी फिल्म बनी है जिसने एक दिन में 10 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार किया है। फिल्म की इस सफलता से अक्षय यकीनन काफी खुश होंगे।
मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों को भी खूब भा रही है। ये इस साल की पहली हिन्दी फिल्म बनी है जिसने एक दिन में 10 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार किया है। फिल्म की इस सफलता से अक्षय यकीनन काफी खुश होंगे।
'रानी साहिबा' बन बॉलीवुड में कमबैक करेंगी जया प्रदा
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस एक बार फिर से गति पकड़ता दिखाई दे रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' साल 2015 की पहली फिल्म बन गई है जिसने अपने पहले दिन के कलेक्शन में 10 करोड़ रुपए के आंकड़ें को पार किया है। यह आंकड़ा 13.05 करोड़ रुपए का था। अब तक फिल्म कुल 39.5 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
ट्रेड एनालिसिस्ट तरण आदर्श ने कहा, 'गब्बर इज बैक' के साथ एक बार फिर थिएटर में भीड़ देखने को मिल रही है। फिल्म को स्वीकार किया जा रहा है। अक्षय कुमार के परफॉर्मेंस ओरिएंटेड रोल्स को भी पसंद किया जा रहा है।'
जानिए, क्यों रणबीर-अनुष्का की 'बॉम्बे वेलवेट' सेंसर बोर्ड में अटकी!
इस एक्शन ड्रामा फिल्म का कलेक्शन दूसरे दिन कुछ ही कम हुआ था। यह आंकड़ा 11.35 करोड़ रुपए का रहा।
ट्रेड एक्सपर्ट अमोद मेहरा ने कहा, 'रविवार को स्थिति बहुत अच्छी थी। प्रोड्यूसर्स अब अच्छी स्थिति में हैं, मगर फिल्म को अभी भी और कमाई करना होगी। कारण देशभर के डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी लाभ कमाने के लिए यह बात जरूरी है, उन्होंने भी अच्छी कीमत चुकाई है।'
वहीं हॉलीवुड भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा निर्भर दिखाई दे रहा है। 'द एवेंजर्स..' ने अपने दूसरे सप्ताह में 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
शाहरुख खान की ऐसी सेक्सी बॉडी देख आप भी शर्मा जाएंगे!
ट्रेड से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'यह फिल्म 'फ्यूरियस 7' से कुछ पीछे रह गई है, क्योंकि इसने दूसरे सप्ताह में 10.5 करोड़ रुपए कमाए थे। हां, मगर अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है।'
बॉक्स ऑफिस
गब्बर इज बैक- 39.5 करोड़ रुपए ( ओपनिंग वीकेंड)
द एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रॉन- 10 करोड़ रुपए ( सेकंड वीकेंड, ओवरऑल - 63 करोड़ रुपए)