'मोहेंजो दारो' का हुआ बहुत बुरा हाल, पर किसी तरह कमा लिए इतने करोड़
सबसे बड़ी ट्रैजिडी ये है कि इसकी लागत सौ करोड़ रुपए से ज्यादा है। अब इतनी कमाई कर पाना तो मुश्किल ही है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। बहुत ही हैरानी की बात है कि लगभग दो साल बाद रितिक रोशन की फिल्म रिलीज हुई है और पचास करोड़ रुपए कमाने में इसे पूरा हफ्ता लग गया। 'मोहेंजो दारो' ने जैसे-तैसे यह आंकड़ा गुरूवार को पार किया। रक्षाबंधन के मौके पर छुट्टी होने के बावजूद यह फिल्म इस दिन मात्र सवा चार करोड़ रुपए ही कमा पाई। अब इसकी कुल कमाई 51.18 करोड़ रुपए हो गई है।
अमिताभ बच्चन ने सरेआम उड़ाया अक्षय कुमार का मजाक!
आशुतो ष गोवारिकर निर्देशित 'मोहेंजो दारो' 12 अगस्त को रिलीज हुई थी, मगर बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत ही फीकी रही। 'रुस्तम' के साथ रिलीज होने का भी खामियाजा भुगतना पड़ा, जो कि अब तक अच्छी कमाई कर रही है। 'मोहेंजो दारो' ने पहले दिन लगभग 8.87 करोड़ रुपए और शनिवार को 9.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं रविवार को 12 करोड़ हुए जमा हुए थे। जबकि माना जाता है कि किसी फिल्म के लिए पहला वीकेंड काफी अहम होता है और कमाई की रफ्तार भी पता चल जाती है। सोमवार को 15 अगस्त वाले दिन छुट्टी होने के बावजूद भी यह फिल्म 10 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
सलमान नहीं, 'धूम 4' में ये एक्टर बनेंगे विलेन, रणवीर भी होंगे साथ!
'रुस्तम' के अलावा 'मोहेंजो दारो' को पिछले दिनों रिलीज हुई 'ढिशूम' का भी बॉक्स ऑफिस पर सामना करना पड़ा। सबसे बड़ी ट्रैजिडी ये है कि इसकी लागत सौ करोड़ रुपए से ज्यादा है। अब इतनी कमाई कर पाना तो मुश्किल ही है। आपको बता दें कि इस फिल्म से नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में कदम रखा है और कबीर बेदी भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म प्राचीन नगर मोहेंजोदारो की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें रोमांच के साथ रोमांस भी है।