Move to Jagran APP

Box Office: रविवार को कुछ ख़ास नहीं कर पाई Mom, स्पाइडर का दबदबा कायम

हॉलीवुड फिल्म स्पाइडरमैन होमकमिंग का भारत में दबदबा जारी है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 6. 5 मिलियन डॉलर यानि करीब 42 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 10 Jul 2017 05:44 PM (IST)
Hero Image
Box Office: रविवार को कुछ ख़ास नहीं कर पाई Mom, स्पाइडर का दबदबा कायम
मुंबई। श्रीदेवी की 300वीं फिल्म मॉम को लेकर दर्शकों और समीक्षकों में बड़ी उत्सुकता थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दो दिनों में अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन रविवार को फिल्म से जो उम्मीद की जा रही थी, वो उस पर खरी नहीं उतरी।

श्रीदेवी स्टारर इस माँ के बदले की कहानी ये अपने पहले वीकेंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ 40 लाख रूपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने दो करोड़ 90 लाख से ओपनिंग ली थी और बड़ी छलांग के साथ शनिवार को कलेक्शन में पांच करोड़ आठ लाख रूपये और जुड़ गए। ये उम्मीद की जा रही थी कि माउथ पब्लिसिटी और श्रीदेवी का अंदाज़ फिल्म को रविवार को तगड़ा कलेक्शन दिलवा देगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मॉम ने रविवार को छह करोड़ 42 लाख रूपये का कलेक्शन किया। वुमेन सेंट्रिक फिल्मों की दौड़ में विद्या बालन की बेगम जान ने अपने पहले वीकेंड में 11 करोड़ 48 लाख रूपये का बिजनेस किया था।

यह भी पढ़ें:Box Office: मॉम श्रीदेवी का दूसरे दिन चला जादू, कमाई में जबरदस्त उछाल

 

उधर हॉलीवुड फिल्म स्पाइडरमैन होमकमिंग का भारत में दबदबा जारी है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 6. 5 मिलियन डॉलर यानि करीब 42 करोड़ रूपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। पूरी दुनिया में इस फिल्म में अब तक 257 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है जबकि स्पाइडरमैन को अभी चीन में रिलीज़ होना बाकी है।

यह भी पढ़ें:Box Office: दर्शकों को ख़ुश नहीं कर पाया मेहमान, स्पाइडी ने लपेटे और 10 करोड़

परेश रावल और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म गेस्ट इन लंदन अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन कोई बड़ा उछाल नहीं ले पाई। पहले वीकेंड में फिल्म को आठ करोड़ के आसपास का कलेक्शन मिला है , हालांकि अपनी आधिकारिक आंकड़े नहीं आये हैं।