25 साल बाद श्रीदेवी और जया प्रदा के दूर हुए गिले-शिकवे, लगाया गले
आखिरकार 25 साल बाद अस्सी के दशक की दो खूबसूरत अभिनेत्रियों ने अपने बीच के सारे गिले-शिकवे भुला दिए और भरी महफिल में एक दूसरे को गला लिया। कल्पना कीजिए उस रोमांचक पल का, जिसे जया प्रदा के बेटे सिद्धार्थ की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में सभी ने सच होता देखा।
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 02 Dec 2015 05:21 PM (IST)
नई दिल्ली। आखिरकार 25 साल बाद अस्सी के दशक की दो खूबसूरत अभिनेत्रियों ने अपने बीच के सारे गिले-शिकवे भुला दिए और भरी महफिल में एक दूसरे को गला लिया। कल्पना कीजिए उस रोमांचक पल का, जिसे जया प्रदा के बेटे सिद्धार्थ की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में सभी ने सच होता देखा। श्रीदेवी ने भी अपने पति बोनी कपूर के साथ इसमें हिस्सा लिया और जब उनका सामना जया प्रदा से हुआ तो देखने वाले बस उन्हें देखते ही रह गए।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, दोनों अभिनेत्रियां एक दूसरे को देखते ही मुस्कुरा उठीं और फिर बात करने में ऐसी मशगूल हुईं कि किसी को दोनों के बीच 25 साल से चली आ रही कोल्ड वार का एहसास ही नहीं हुआ। जबकि अस्सी के दशक में 'तोहफा' और 'मकसद' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया, मगर एक दूसरे से बात तक करना मुनासिब नहीं समझा। हालांकि अब 25 साल बाद दोनों ने सब कुछ भुलाकर दोस्ती का दामन थाम लिया।'नगीना' की वजह से हुई थी तकरार शुरू
अब बात करते हैं कि कैसे छिड़ी थी श्रीदेवी और जया के बीच तूफानी जंग। इस लड़ाई की शुरुआत उस समय हुई, जब फिल्म 'नगीना' में जयाप्रदा की जगह श्रीदेवी को कास्ट कर लिया गया। उसके बाद ये फिल्म उस वक्त की बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।
अब बात करते हैं कि कैसे छिड़ी थी श्रीदेवी और जया के बीच तूफानी जंग। इस लड़ाई की शुरुआत उस समय हुई, जब फिल्म 'नगीना' में जयाप्रदा की जगह श्रीदेवी को कास्ट कर लिया गया। उसके बाद ये फिल्म उस वक्त की बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।
एक बार की गई थी दोस्ती कराने की कोशिश
80 के दशक में श्रीदेवी और जयाप्रदा के बीच जबरदस्त कॉम्पटीशन रहा। आलम ये हो गया कि दोनों एक-दूसरे से बातचीत तक करना पसंद नहीं करती थीं। सिर्फ यही नहीं कहा ये भी जाता है कि 1984 में फिल्म 'मकसद' की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने इन दोनों को मेकअप रूम में इसलिए बंद कर दिया था, ताकि दोनों की फिर से दोस्ती करा सकें, लेकिन हुआ कुछ उलटा ही। दो घंटे के बाद जब मेकअप रूम का दरवाजा खोला गया तो भी दोनों चुपचाप अलग-अलग बैठी नजर आईं।
80 के दशक में श्रीदेवी और जयाप्रदा के बीच जबरदस्त कॉम्पटीशन रहा। आलम ये हो गया कि दोनों एक-दूसरे से बातचीत तक करना पसंद नहीं करती थीं। सिर्फ यही नहीं कहा ये भी जाता है कि 1984 में फिल्म 'मकसद' की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने इन दोनों को मेकअप रूम में इसलिए बंद कर दिया था, ताकि दोनों की फिर से दोस्ती करा सकें, लेकिन हुआ कुछ उलटा ही। दो घंटे के बाद जब मेकअप रूम का दरवाजा खोला गया तो भी दोनों चुपचाप अलग-अलग बैठी नजर आईं।
खूबसूरती का जलवा बरकरार
वैसे आज भी दोनों अभिनेत्रियां उतनी ही खूबसूरत हैं। जया प्रदा की इस पार्टी में भी श्रीेदेवी काफी स्टनिंग लग रही थीं। लाइट शेड की नेट की साड़ी में उनके जलवे आज भी देखने लायक थे। नेट की साड़ी पर डायमंड की बड़ी इयररिंग्स के साथ श्रीदेवी ने एक बार फिर से 90 के दशक की याद दिला दी। वहीं जया प्रदा भी किसी मायने में कम नहीं लग रही थीं।
वैसे आज भी दोनों अभिनेत्रियां उतनी ही खूबसूरत हैं। जया प्रदा की इस पार्टी में भी श्रीेदेवी काफी स्टनिंग लग रही थीं। लाइट शेड की नेट की साड़ी में उनके जलवे आज भी देखने लायक थे। नेट की साड़ी पर डायमंड की बड़ी इयररिंग्स के साथ श्रीदेवी ने एक बार फिर से 90 के दशक की याद दिला दी। वहीं जया प्रदा भी किसी मायने में कम नहीं लग रही थीं।