निम्रत कौर के गाउन में उलझे डेविड बेकहम
'द लंचबॉक्स' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस निम्रत कौर फिल्म के लिए बाफ्टा अवॉर्ड तो नहीं जीत कीं लेकिन अवॉर्ड शो में जाकर वो काफी खुश थीं। उनकी इस शाम को और खास बना दिया मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम ने।
By rohit guptaEdited By: Updated: Fri, 13 Feb 2015 09:02 AM (IST)
मुंबई। 'द लंचबॉक्स' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस निम्रत कौर फिल्म के लिए बाफ्टा अवॉर्ड तो नहीं जीत कीं लेकिन अवॉर्ड शो में जाकर वो काफी खुश थीं। उनकी इस शाम को और खास बना दिया मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम ने।
निम्रत ने ट्विटर पर लिखा, 'बाफ्टा पार्टी की यादगार शाम पर हूं। यहां आना किसी सपने जैसा है।'टोरंटो के आलोचकों की पसंद बनीं 'द लंचबॉक्स' इस शाम को डेविड गलती से निम्रत की गाउन पर चढ़ गए। एक अखबार से बात करते एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया, 'वो मेरे साथ एक अवॉर्ड देने के लिए स्टेज के पीछे इंतजार कर रहे थे। हमने बात करनी शुरू की। वो स्टेज पर जाने के लिए काफी नर्वस महसूस कर रहे थे। स्टेज पर जाने के नाम से ही उन्हें घबराहट हो रही थी।'
पढ़ें: बच्चों को खेल नहीं है ये फिल्म देखना इस घबराहट के चलते ही डेविड निम्रत की गाउन पर चढ़ गए। निम्रत ने कहा, 'हां डेविड बेकहम मेरे गाउन पर चढ़ गए थे। वो मेरे गाउन में उलझते-उलझते बचे। मुझे लगता है कि फुटबॉल लेजेंड को मेरे गाउन पर चढ़ जाने के लिए मुझे सम्मान मिलना चाहिए।'
भारत के रिकी व नीला ने जीता ग्रैमी अवार्ड लगता है कि निम्रत के गाउन पर चढ़कर डेविड बेकहम ने उन्हें शर्मिंदा नहीं किया बल्कि एक्ट्रेस की शाम बना दी।पढ़ें: इस अभिनेता के पास न टीवी है और न एसी बाफ्ता में निम्रत की फिल्म 'द लंचबॉक्स' को फिल्म 'नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज' कैटेगरी में नामांकित किया गया था। हालांकि ये अवॉर्ड पॉलिश-डेनिश ड्रामा फिल्म 'ईडा' के नाम चला गया। निम्रत वहां अपनी फिल्म को सपोर्ट करने गई थी।कंगना रनौत के घर रात को 3 बजे पहुंचीं रेखा