जब होटल में 2 दिनों तक बंद रही जैकलीन फर्नांडीस
जैकलीन फर्नांडीस को कनाडा के ओटावा में अपने होटल में दो दिन तक बंद रहना पड़ा। अभिनेत्री अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म की शूटिंग के लिए शहर
By SumanEdited By: Updated: Mon, 27 Oct 2014 08:56 AM (IST)
मुंबई। जैकलीन फर्नांडीस को कनाडा के ओटावा में अपने होटल में दो दिन तक बंद रहना पड़ा। अभिनेत्री अपनी इंटरनेशनल फिल्म की शूटिंग के लिए शहर में थी। उसी दौरान पार्लियामेंट हिल्स के पास गोलीबारी हुई। इसके बाद कनाडा की सरकार ने शहर को बंद करने का आदेश दे दिया। हमलावर खुलेआम घूम रहे थे इसलिए लोगों को हालात सामान्य होने तक घरों में रहने की सलाह दी गई।
जिस जगह ये घटना हुई, वो जैकलीन के होटल से महज 30 मिनट के सफर की दूरी पर थी। जैकलीन और उनके क्रू को करीब 48 घंटों तक होटल से बाहर नहीं जाने दिया गया। जैकलीन ने बताया, 'हम शूटिंग शुरू करने वाले थे, तभी हमें बताया गया कि हम सफर नहीं कर सकते क्योंकि शहर में गोलीबारी हुई है। होटल के मेन गेट बंद कर दिए गए ताकि लोग बाहर न जा सकें। हम दो दिनों तक होटल में बंद रहे और खबरें देखते रहे। हम प्रार्थना कर रहे थे कि हर कोई सुरक्षित रहे और किसी की जान न जाए। मेरे परिजनों ने भी खबरें देखने के बाद मुझे फोन किया। हमारी शूटिंग दो दिन रुकी रही, लेकिन अब हमने इसे शुरू कर दिया है।'पढ़ेंः जैकलीन की 'खतरनाक' ज़िद!