आगामी फिल्म 'एयरलिफ्ट' पर अक्षय और निम्रत की जागरण से खास बातचीत
अक्षय कुमार और एक्ट्रेस निम्रत कौर सर्वोदय नगर स्थित जागरण ऑफिस पहुंचे। अक्षय कुमार और निम्रत कौर से बातचीत के मुख्य अंश...
कानपुर। मैन ऑन मिशन यानी बीते दो सालों में अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' पांचवीं फिल्म है, जिसमें वो एक मिशन पर हैं। बस फर्क इतना है कि 22 जनवरी को रिलीज हो रही 'एयरलिफ्ट' इस बार 1990 की रियल स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है। गुरूवार को अक्षय कुमार और एक्ट्रेस निम्रत कौर सर्वोदय नगर स्थित जागरण ऑफिस पहुंचे। अक्षय कुमार और निम्रत कौर से बातचीत के मुख्य अंश...
अक्षय सबसे पहले तो 'एयरलिफ्ट' के बारे में ही बताइए?
'एयरलिफ्ट' 90 के दशक में कुवैत-इराक की लड़ाई के दौरान कुवैत में रहने वाले 1,70,000 भारतीयों पर टूटी मुसीबत और भारत के सबसे बड़े बचाव अभियान पर बनी फिल्म है, जिसमें एयर इंडिया ने अपने सभी 488 प्लेन्स को कुवैत में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए लगाया था। फिल्म में मेरा रोल रंजीत कातयाल का है, जो कि कुवैत का कामयाब बिजनेसमैन होने के साथ ही इस पूरे ऑपरेशन के जरिए फंसे हुए भारतीयों को निकालने में मदद करता है। यह एक रियल कैरेक्टर है।
फिल्म की काफी शूटिंग कुवैत में भी हुई है। इस दौरान कोई किस्सा, जो कि आपकी समझ में यादगार रहा?
जब इसकी कुवैत में शूटिंग हो रही थी तो एक नर्स आई, जो कि वहां के एक हॉस्पिटल में लड़ाई के दौरान काम करती थी। उस दौर में हॉस्पिटल में जो हालात थे, उसके बारे में बताया। साथ ही उस समय इंडियन्स के जो हालात थे, उसकी जानकारी भी दी कि कैसे उस समय बाॅलीवुड फिल्म का गाना सुनाने पर इराकी सैनिक ने कुछ भारतीय को छोड़ दिया था।
2-3 सालों में थ्रिलर टाइप की फिल्मों में आपकी दिलचस्पी बढ़ी है, कोई खास वजह?
रियल लाइफ इवेंट्स पर बनी फिल्में करने में ज्यादा मजा आता है। रियल कैरेक्टर्स ज्यादा असरदार होते हैं। उनके बारे में बयां करने में भी अलग ही तरह की एनर्जी होती है। 'एयरलिफ्ट' में रंजीत कातयाल का कैरेक्टर भी रियल है, जिसके बारे में फिल्म खत्म होने पर आपको पता भी चल जाएगा।
निम्रत कौर के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस कैसा रहा?
निम्रत को मैं दो साल से जानता हूं। बहुत जानदार एक्ट्रेस हैं। अगर आगे भी काम करने का मौका मिलता है, कोई ऑफर आता है तो जरूर करूंगा।
अपने बिजी शेडयूल में फैमिली को कितना समय दे पाते हैं?
मेरा टाइम मैनेजमेंट अच्छा है। इसलिए मैं खुद को और फैमिली को पूरा समय दे पाता हूं। बिजी होने के बाद भी टाइम निकाल लेता हूं। हफ्ते में पांच दिन काम करता हूं। इसके अलावा साल में एक बार महीने भर की छुट्टी भी ले लेता हूं। कभी-कभी तो बच्चों के लिए ब्रेकफॉस्ट भी बना लेता हूं।
हरियाणा में ‘पलक’ की गिरफ्तारी पर आपकी प्रतिक्रिया?
मुझे इस मामले की ज्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन कीकू शारदा की गिरफ्तारी गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।
'रोबोट 2' में रजनीकांत के साथ पहली बार काम कर कर रहे हैं। इसका कैसा एक्सपीरियंस है?
हां, मैं 'रोबोट 2' में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम कर रहा हूं। साउथ की किसी फिल्म में मैं पहली बार काम कर रहा हूं। खासकर रजनीकांत के साथ काम करना तो काफी एक्साइटिंग ही होता है।
निम्रत कौर से बातचीत
'द लंचबॉक्स' जैसी फिल्म के काफी समय बाद आप किसी फिल्म में आ रही हैं?
'द लंचबॉक्स' के बाद मैं अमेरिका में होमलैंड सीरीज में काम कर रही थी। इसके बाद इस फिल्म का मौका मिला।अलग-अलग तरह के कामों में मजा आता है। अक्षय से दो साल पहले मुलाकात हुई थी, लेकिन अब कुछ चीजें ऐसी हैं कि अच्छी फिल्मों को सूंघ लिया जाता है। यह भी ऐसी ही फिल्म है।
जिस तरह का मौजूदा माहौल है, उसमें इस तरह की फिल्में कितना इंपैक्ट कर पाती हैं?
मौजूदा समय में जो माहौल है, वो काफी सिनिकल टाइप का है। खास कर यूथ में गुस्सा बढ़ा है, लेकिन इस तरह की फिल्में जरूर यूथ पर इंपैक्ट डालती हैं और मोटीवेट करती हैं।