प्लान बी तैयार था मेरे पास - कृति सैनन
कृति सैनन अपनी पहली फिल्म से ही सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्हें ‘हीरोपंती’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड मिला है। वो शाहिद कपूर के संग ‘फर्जी’ करने जा रही हैं। रोहित शेट्टी की शाहरुख खान के संग अगली फिल्म में भी वो नज़र आएंगी। इन सबके बीच
By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 23 Mar 2015 01:46 PM (IST)
कृति सैनन अपनी पहली फिल्म से ही सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्हें ‘हीरोपंती’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड मिला है। वो शाहिद कपूर के संग ‘फर्जी’ करने जा रही हैं। रोहित शेट्टी की शाहरुख खान के संग अगली फिल्म में भी वो नज़र आएंगी। इन सबके बीच वे नामी ब्रांडों के विज्ञापन भी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अमित कर्ण से बात की। पेश हैं उसके कुछ अंश...
इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे शाहिद कपूर!सहेजनी हैं बड़ी फिल्में कृति कहती हैं, ‘शोबिज के प्रेशर को हैंडल करना आसान नहीं, पर कोशिश है कि अपनी झोली से बड़ी फिल्में न जाने दूं। मैंने ‘सिंह इज ब्लिंग’ के लिए अपनी डेट्स एडजस्ट करने की काफी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। उस फिल्म में अक्षय सर के संग काम करना कमाल का अनुभव होता। अब देखते हैं कि बॉलीवुड में किस बड़े कलाकार के संग काम करने का मौका मिलता है। मैं साउथ में बड़े सितारों के संग काम कर चुकी हूं। मिसाल के तौर पर महेश बाबू। वो तेलुगू फिल्मों के बड़े नाम हैं, पर उनके संग काम करने में कोई नर्वसनेस नहीं हुई।’
शाहरुख से हो रोमांस कृति रोहित शेट्टी की फिल्म को लेकर आशान्वित हैं, पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहतीं। उनके मुताबिक, ‘शाहरुख खान मेरे फेवरेट हैं। मैं तो उनकी फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं। उनके जैसा रोमांस कोई नहीं कर सकता। उनके संग पर्दे पर रोमांस करना मेरा सपना है, लेकिन फिल्म में 17 कलाकारों की लंबी-चौड़ी कास्ट है। मुझे या किसी को कुछ नहीं मालूम कि शाहरुख खान के अपोजिट कट्रीना कैफ हैं कि काजोल।’
प्लान बी था मौजूद कृति अपनी अब तक की जर्नी से काफी खुश हैं। वह कहती हैं, ‘आउटसाइडर होने के बावजूद जिस गर्मजोशी से इंडस्ट्री ने मेरा स्वागत किया है, वो तारीफ के काबिल है। मैं इंजीनियरिंग के बैकग्राउंड से थी और एमबीए के एग्जाम में अच्छे स्कोर भी आए थे तो मेरे पास प्लान बी भी था। मैं फिल्मों को लेकर बहुत ज्यादा बेचैन नहीं थी। मौजूदा समय में बड़ी प्रोफेशनल एजेंसियां हैं, जहां काम व्यवस्थित तरीके से होता है।’फायदा है फिल्मी परिवार का कृति का मानना है कि फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने का फायदा मिलता है। उनके मुताबिक, ‘हीरोपंती’ का ट्रेलर आउट होने से पहले से ही लोग टाइगर श्रॉफ को जानते थे। जैकी सर के चलते लोगों को टाइगर से काफी अपेक्षाएं भी थीं। मुझे लोगों ने ट्रेलर और फिल्म आने के बाद जानना शुरू किया। मेरा मानना है कि आउटसाइडर के संग कनेक्शन बनने में थोड़ा वक्त लगता है हालांकि ज्यादातर सफल और स्थापित कलाकार आउटसाइडर ही हैं।’यहां तो हिट है हाइट 5 फीट 9 इंच लंबी कृति साउथ की फिल्मों में भी सक्रिय हैं। वहां एक्ट्रेस की ये हाइट थोड़ी असामान्य मानी जाती है। तो क्या उनकी हाइट टॉलीवुड में परेशानी का सबब भी बनी? पूछे जाने पर वो कहती हैं, ‘हैदराबाद में मेरी हाइट फिल्मों के लिए थोड़ी विचित्र मानी जाती है, पर वो अस्वीकार्य नहीं है। अगर आप अपने काम को लेकर कॉन्फिडेंट हैं तो हाइट आड़े नहीं आती। आप हर लिहाज से परफेक्ट तो नहीं हो सकते। फिर हिंदी फिल्म जगत में तो लंबी अभिनेत्रियों का ही जलवा है।’अब सोच बदली है ...और वजन? पूछे जाने पर छरहरी कृति कहती हैं, ‘साइज से ज्यादा फोकस वाइज बनने पर होना चाहिए। खुद पर भरोसा होना चाहिए। फिर आप चाहें बल्की ही क्यों न हो, सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होंगी। आप फैशन से ज्यादा अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट डेवलपमेंट करें। वो ज्यादा जरूरी है। किसी आइकन को फॉलो न करें। आप जिन परिधान, सैंडल या सनग्लास में जंचती हों, उन्हीं का इस्तेमाल करें। वजन वाले मामले में मैं एक और चीज जोड़ना चाहूंगी कि अब सोच बदली है। ‘दम लगा के हईशा’ की अभिनेत्री भूमि पेडणेकर को ही देख लें। वो फिर भी लोगों का प्यार हासिल करने में सफल रहीं। हुमा, परिणीति और विद्या सब बल्की होकर भी नाम और दाम कमा रही हैं!’
नौ करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों पर शिल्पा शेट्टी भड़कीचैरिटी के लिए अपने कपड़े नीलाम करेंगे अक्षय