अपने काम से की है शादी: रणबीर कपूर
ुंबई। डिजिटल म्यूजिक कंपनी सावन के साथ जुड़ने के बाद आप बिजनेसमैन बन गए हैं.. हां, इस बात से मैं काफी उत्साहित हूं। मैं स्वयं को एक छोटा निवेशक कह सकता हूं। यह कंपनी पहले अमेरिका में थी और अब यह भारत में लांच हो रही है। आपको किस तरह का म्यूजिक सबसे ज्यादा पसंद है? प
By Edited By: Updated: Thu, 28 Aug 2014 11:37 AM (IST)
मुंबई। डिजिटल म्यूजिक कंपनी सावन के साथ जुड़ने के बाद आप बिजनेसमैन बन गए हैं..
हां, इस बात से मैं काफी उत्साहित हूं। मैं स्वयं को एक छोटा निवेशक कह सकता हूं। यह कंपनी पहले अमेरिका में थी और अब यह भारत में लांच हो रही है। आपको किस तरह का म्यूजिक सबसे ज्यादा पसंद है? पुराने हिंदी गाने मुझे बेहद पसंद हैं। अभिनेता के तौर पर मुझे ऐसा म्यूजिक अच्छा लगता है, जो मेरे भीतर कुछ खास भावों को जगाने में मदद कर सके। मेरे लिए संगीत जिंदगी है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ए.आर. रहमान और प्रीतम जैसे संगीतकारों के साथ काम करने का मौका मिला। अर्जित सिंह और मोहित चौहान का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। ये वे लोग हैं, जो इतनी मेहनत करते हैं और हम कलाकार सारा श्रेय ले जाते हैं।
मीडिया से आपका लव-हेट रिलेशनशिप रहा है..मैं मीडिया को प्यार करता हूं। उसने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है। चूंकि मैं सोशल मीडिया पर नहींहूं और मैंने पब्लिसिस्ट भी नहींरखा है, इसलिए मेरी कही बातों के गलत अर्थ भी लोग निकाल लेते हैं। पहले मुझे इस बात पर गुस्सा आता था, फिर मैंने सोचा कि अपने इर्द-गिर्द रहस्य की एक चादर ओढ़ लेना ठीक होगा। फिल्मों के जरिए मैं अपनी बात कहूंगा।
आप सोशल मीडिया के इतने खिलाफ क्यों हैं?मुझे लगता है कि आप कुछ कहते हैं, तो कई बार लोग आपको गलत समझ लेते हैं। अगर आप कोई पिक्चर या कमेंट पोस्ट करते हैं, तो उसे दस गुना बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है। मैं इस कनफ्यूजन में नहींपड़ना चाहता, इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं अपनी फिल्मों के जरिए प्रशंसकों से कनेक्ट करूंगा। क्या यह सही है कि आप संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसे राजकुमार हिरानी निर्देशित कर रहे हैं?हिरानी के साथ काम करना मजेदार होगा, पर अभी तक ऐसा कोई ऑफर नहींहै। हां, संजय दत्त की जिंदगी को पर्दे पर निभाना दिलचस्प होगा। उनकी जिंदगी कई दर्दनाक उतार-चढ़ावों से भरी रही है। ..और किशोर कुमार की बायोपिक पर क्या कहेंगे?हमने 'बर्फी' से पहले इसे प्लान कर रहे थे। हमें इससे जुड़े कुछ परिवारों की स्वीकृति का इंतजार है। उम्मीद है कि जल्द ही हमें अनुमति मिल जाएगी। क्या आपके पास डेट्स की समस्या नहीं है? आपके शेड्यूल काफी व्यस्त नजर आता है.. मैं जितना बिजी दिखता हूं उतना हूं नहीं। पिछले साल अक्टूबर में 'बेशर्म' की रिलीज के बाद से मेरी कोई फिल्म रिलीज नहींहुई है। अधिकांश समय मैं घर पर रहता हूं। खूब ट्रैवल करता हूं। जब मैंने शुरुआत की थी तब लोग दिलचस्प स्क्रिप्ट के साथ मुझसे संपर्क करते थे, पर अब उन्हें लगता है कि मैं सिर्फ दोस्तों के साथ काम करता हूं, जो सच नहींहै। मैं नए लोगों के साथ काम करना चाहता हूं, जिनके पास नए विचार हों। जिनके साथ रुचिकर स्क्रिप्ट है, वे मेरे पास आएं। मैं उसे पढ़ना पसंद करूंगा। आपने एक बार कहा था कि आप दादा जी राज कपूर पर शार्ट फिल्म बनाना चाहते हैं?हां, मैंने कहा था कि उनकी जिंदगी पर बेहतरीन बायोपिक फिल्म बन सकती है, पर अब लगता है कि उसके लिए शार्ट फिल्म अपर्याप्त होगी। मुझे शार्ट फिल्म बनानी हो तो मैं तीन खानों पर बनाऊंगा। उन्हें एक साथ बिठाकर उनकी आठ मिनट की बातचीत रिकार्ड करूंगा। आपने हाल में एक घर खरीदा है। क्या आप उसमें कट्रीना के साथ शिफ्ट करने वाले हैं?मैं अपने पेरेंट्स के साथ रहते हुए खुश हूं। मुझे पर्याप्त प्राइवेसी मिलती है, पर घर आजकल रेनोवेट हो रहा है, इसलिए जब तक वह पूरी तरह तैयार नहींहो जाता तब तक थोड़े समय के लिए मैं नए घर में शिफ्ट करने पर विचार कर रहा हूं। मैं किसके साथ नए घर में जा रहा हूं, इस बारे में बात नहींकरना चाहता। हां, मैं शादी करना चाहता हूं और जल्द ही परिवार भी शुरू करना चाहता हूं, पर फिलहाल मैंने अपने काम से शादी की है। (शुभा शेट्टी साहा) पढ़ें:ये तस्वीरें लीक होने से गुस्?सा हुए रणबीर कपूर