सोच-समझकर बनी सेक्स वर्कर: श्रुति हासन
दिग्गज कलाकार व फिल्मकार कमल हासन की बेटी हैं श्रुति हासन। 'लक' से बॉलीवुड में शुरुआत करने केबाद वह व्यस्त हो गयीं दक्षिण की फिल्मों में। तीन साल के अंतराल के बाद एक फिर श्रुति ने किया है बॉलीवुड का रूख : 'डी डे' में आप बेहद बोल्ड अवतार में हैं। क्या यह सोचा-समझा कदम
By Edited By: Updated: Fri, 28 Jun 2013 02:51 PM (IST)
मुबंई। दिग्गज कलाकार व फिल्मकार कमल हासन की बेटी हैं श्रुति हासन। 'लक' से बॉलीवुड में शुरुआत करने के बाद वह व्यस्त हो गई दक्षिण की फिल्मों में। तीन साल के अंतराल के बाद एक फिर श्रुति ने किया है बॉलीवुड का रुख:
'डी डे' में आप बेहद बोल्ड अवतार में हैं। क्या यह सोचा-समझा कदम है? -जी हां, मुझे जिंदगी में पहली बार ऐसा रोल प्ले करने का मौका मिला है। पेड़ों के इर्द-गिर्द नाचने वाली लड़कियों वाले रोल मुझे अच्छे नहीं लगते, इसलिए इस फिल्म में सोच-समझकर 'सेक्स वर्कर' सुरैया बनी हूं। मुझे हैरानी होती है कि समाज में वेश्यावृत्ति है। सरकार उनके पुनर्वास को लेकर बेपरवाह है। उसके चलते मानव तस्करी का कितना बड़ा गलत धंधा चल रहा है, फिर भी लोग उस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते। हमें उस वर्ग के दुख-दर्द को सामने लाना चाहिए। सुरैया की भूमिका को निभाना कितना आसान या चुनौतीपूर्ण था?
-बहुत मुश्किल काम था। सुरैया के चेहरे पर घाव के निशान को असल लगने में पापा ने मेरी मदद की। उनका मेकअप का अनुभव कमाल का है। -वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता देने के सवाल पर आपकी राय?
-मेरे ख्याल से इस मुद्दे पर खुली बहस होनी चाहिए। आपके मन में सिनेमा से जुड़ने का ख्याल पहली बार कब आया? -मैं बचपन से ही सिनेमा का हिस्सा बनना चाहती थी। मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म कमल हासन जैसे कलाकार के घर हुआ। मुझे बचपन से ही सिनेमा की बारीकियों को जानने और उन्हें समझने का मौका मिला, लेकिन यकीन मानिए मुझे इस क्षेत्र में आने के लिए किसी ने प्रेरित नहीं किया और न ही दबाव डाला। कमल हासन की बेटी होने का सबसे बड़ा लाभ क्या मिला? -कमल हासन ग्रेट फादर हैं। वह मुझे बहुत प्यार करते हैं। जहां तक प्रोफेशनली लाभ की बात है, तो हां, मेरे लिए फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे आसानी से खुल गए, लेकिन मैं खुद को साबित करने में लगी हुई हूं। मैं जानती हूं कि यदि मैं खुद को साबित नहीं कर पाई तो कुछ समय बाद मुझे मौके मिलने बंद हो जाएंगे। क्या सुनियोजित था कि आप एक्शन फिल्म से ही डेब्यू करेंगी? -मैंने कोई योजना नहीं बनाई थी। मुझे 'लक' की स्क्रिप्ट अच्छी लगी थी। सोहम का फिल्म के प्रति अप्रोच और उनकी सोच स्पष्ट लगी। संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, इमरान खान जैसे अनुभवी एवं नए कलाकारों की टीम अच्छी थी, उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला। सोहम यंग डायरेक्टर हैं। हमारी ट्यूनिंग बहुत अच्छी रही। अब मैं शुद्ध रोमांटिक फिल्में कर रही हूं। 'रमइया वस्तावइया' उसी जॉनर की फिल्म है। आगे की रणनीति क्या है? -कोई जल्दबाजी में नहीं हूं। मेरे पास कुछ फिल्मों के ऑफर आए हैं, लेकिन मैं 'डी डे' के प्रदर्शित होने के बाद उन फिल्मों के बारे में बात करूंगी। मैं अच्छे लोगों के साथ अच्छा काम करना चाहती हूं और खुश रहना चाहती हूं। [सप्तरंग टीम]
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर