असल जिंदगी में ऐसे दिखते हैं 'भाभी जी घर पर हैं' के दारोगा हप्पू सिंह
'भाभी जी घर पर हैं' में अपने किरदार से लाखों दिलों को दीवाना बनानें वाले हप्पू सिंह यानी योगेश त्रिपाठी असल जिंदगी में भी अपने किरदार की तरह ही काफी मजाकियां हैं।
नई दिल्ली। 'तुम तो भोत बड़ी चिरांद हो', 'अरे दादा, लाओ कछु न्यौछावर कर देयो' ये सभी डायलॉग किसके हैं, इन्हें याद करने के लिए आपको अपने दिमाग पर जोर डालने की भी जरुरत नहीं पड़ रही होगी। जीं हां सही पकड़े हैं, ये डायलॉग आपके चहिते कलाकार दरोगा हप्पू सिंह के हैं, जिन्होंने टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में अपने अभिनय से लाखों दिलों को अपना दीवाना बना लिया।
रितिक रोशन बनें यामी और पुलकित के बीच दूरियों की वजह!हप्पू सिंह सिंह का असली नाम योगेश त्रिपाठी है और वो झांसी के रहने वाले हैं। तभी यूपी के ठेठ पुलिस वाले के किरदार को निभाने में उन्हें जरा सी भी परेशानी नहीं आई। जैसा कि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। असल जिंदगी में योगेश अपने किरदार की ही तरह हैं काफी मजाकिया हैं।शो में उनका किरदार जहां यूपी के रहने वालों के दिल को छू जाता है, तो वहीं दूसरे लोग भी उनके अभिनय से ठहाके लगाए नहीं रुकते हैं।
जानिए, क्यों पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी 'उड़ता पंजाब'
मैथ से बीएसी करने वाले योगेश को बचपन से ही अभिनय का शौक था, लेकिन उनके घर वाले इसके खिलाफ थे। थियेटर करने के बाद उन्होंने एक साल मुंबई में जमकर स्ट्रगल किया और फिर करीब 47 एड फिल्मों में काम किया। इसके अलावा टीवी शो FIR में भी वो नजर आए, लेकिन उनको असली पहचान 'भाभी जी घर पर हैं' के हप्पू सिंह के किरदार से मिली।
'भाभी जी घर पर हैं' के दारोगा हप्पू सिंह असल जिंदगी में ऐसे दिखते है