Move to Jagran APP

बिग बॉस मुश्किल में, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भेजा नोटिस

रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही विवादों के घेरे में रहा है, कभी शो में इस्तेमाल होने वाली भाषा के चलते तो कभी प्रतियोगियों के बीच पनपते रिश्ते को लेकर। लेकिन इस बार बिग बॉस एक बड़ी मुश्किल में आ गया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से बिग बॉस को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

By Edited By: Updated: Mon, 14 Oct 2013 11:19 AM (IST)

मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही विवादों के घेरे में रहा है, कभी शो में इस्तेमाल होने वाली भाषा के चलते तो कभी प्रतियोगियों के बीच पनपते रिश्ते को लेकर। लेकिन इस बार बिग बॉस एक बड़ी मुश्किल में आ गया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से बिग बॉस को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

पढ़ें : अरमान और तनीषा के बीच पक रही है क्या खिचड़ी?

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने कलर्स चैनल को कारण बताओ नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि बिग बॉस सीजन सात में प्रतियोगी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यही नहीं कुछ प्रतियोगी भूल गए हैं कि ये एक पारिवारिक शो है और इसमें अश्लील हरकतों नहीं होनी चाहिए। ऐसे में मंत्रालय ने चैनल को नोटिस भेज जवाब तलब किया है। हालांकि चैनल ने भी इन सभी बातों को स्वीकार करते हुए तय सीमा के भीतर मंत्रालय को जवाब देने का फैसला किया है।

चैनल का कहना है,'बिग बॉस के हर सीजन में ये कोशिश की जाती है कि सुचना प्रसारण मंत्रालय के नियमों के आधार पर ही शो का प्रसारण हो,इस बार भी इस बात का ध्यान रखा गया है। लेकिन फिर भी अगर शो की टीम से ये गलती हुई है तो हम उसका पूरा ध्यान रखेंगे और जरूरत के मुताबिक शो में बदलाव भी करेंगे।'

गौरतलब है कि इन दिनों शो में कई प्रतियोगी शो में परफॉरमेंस से ज्यादा अपने निजी रिश्तों की तालमेल में जुटे हैं। झगड़ा करते वक्त वे भूल जाते हैं कि शो का सार्वजनिक प्रसारण हो रहा है। वे अपनी सीमा लांघ देते हैं और कुछ भी कह डालते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर