'पलक' की गिरफ्तारी पर बोले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की 'पलक' उर्फ किकू शारदा को गिरफ्तार किए जाने पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बयान भी सामने आया है।
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 13 Jan 2016 03:37 PM (IST)
नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का मजाक उड़ाने के आरोप में कॉमेडियन किकू शारदा को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। किकू को 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की 'पलक' के रूप में जाना जाता है। उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बयान सामने आया है।
राम रहीम का उड़ाया मजाक, 'कॉमेडी नाइट्स' की 'पलक' गिरफ्तार उन्होंने किकू शारदा के बचाव में कहा, 'मैंने लालू जी, मुलायम जी, अटलजी, मोदी जी जैसे नेताओं की नकल उतारी, मगर मुझे कभी भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।' आपको बता दें कि आरोप के मुताबिक, किकू शारदा ने एक शो के दौरान डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का मजाक उड़ाया था। इससे नाराज उनके भक्तों ने उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है। 'बागी' के सेट पर स्टंट करते घायल हुए टाइगर, अक्षय ने था चेताया
हालांकि इस पूरे मामले पर किकू शारदा ने हाथ जोड़ कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, 'मेरा मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।' वहीं उन्होंने अपने बचाव में ये भी कहा, 'मैं एक कलाकार हूं, मुझे बताया जाता है कि मुझे क्या करना है, मुझे स्क्रीप्ट दी जाती है।'