Move to Jagran APP

राम रहीम का उड़ाया मजाक, 'कॉमेडी नाइट्स' की 'पलक' गिरफ्तार

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में 'पलक' का किरदार निभाने वाले टीवी एक्‍टर किकू शारदा को 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज किया गया था।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 13 Jan 2016 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में 'पलक' का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर किकू शारदा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज किया गया था। आरोप के मुताबिक, किकू ने एक शो के दौरान डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का मजाक उड़ाया था। इससे नाराज उनके भक्तों ने ही उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है।

अक्षय कुमार ये काम करने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर, हो रही खुशी

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हरियाणा पुलिस ने किकू को मंगलवार देर रात मुंबई से गिरफ्तार किया। इसके बाद हरियाणा लाया गया, जहां कोर्ट में पेश किए जाने पर उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में किकू समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डेरा सच्चा सौदा समर्थकों का आरोप है कि ‘जश्न-ए-आज़ादी’ शो के कॉमेडी एक्ट में ‘एमएसजी-टू' के एक सीन का मजाक उड़ाया गया और यह शो 27 दिसंबर को प्रसारित किया गया था।

इतनी छोटी बहन भी है श्रद्धा कपूर की, शेयर की प्यारी तस्वीर

आरोप के मुताबिक, एक्ट के दौरान गुरमीत राम रहीम जैसे गेटअप में टीवी कलाकारों को शराब परोसते और लड़कियों के साथ अश्लील डांस करते दिखाया गया। किकू के अलावा सुनील ग्रोवर (गुत्थी), असगर अली (दादी), राजीव ठाकुर, पूजा बनर्जी, मुन्ना राय, गौतम गुलाटी और सना खान समेत नौ लोगों पर केस दर्ज हुआ है। इनके खिलाफ एक जनवरी को हरियाणा के कैथल में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

हाथ जोड़ कर किकू ने मांगी माफी

इस पूरे मामले पर किकू शारदा ने हाथ जोड़ कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, 'मेरा मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।' वहीं उन्होंने अपने बचाव में ये भी कहा, 'मैं एक कलाकार हूं, मुझे बताया जाता है कि मुझे क्या करना है, मुझे स्क्रीप्ट दी जाती है।' फिर भी किकू ने कहा, 'अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं हाथ जोड़ कर सभी से माफी मांगता हूं।' किकू के मुताबिक, अगर किसी परफॉर्मेस के दौरान कुछ आपत्तिजनक शब्द आते हैं तो चैनल द्वारा संपादित कर दिए जाते हैं। ये भी चैनल की जिम्मेदारी है।

जब कोर्ट में किया गया पेश

मुंबई से गिफ्तार कर किकू शारदा को कैथल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि इस दौरान पुलिस को हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा। कोर्ट में जमा लोागों ने विरोध जताया और हंगामा किया।