एक्सक्लूसिव: साराभाई जैसे फेमस शो को आने में इसलिए लग रहा है वक़्त
देवेन ने बताया कि हमलोग शो के दोबारा शुरुआत से पहले हर पहलू पर दुरुस्त हो जाना चाहते हैं। ऐसे में नया सीजन भी उसके मापदंड पर खरा उतरे। यह बेहद जरूरी है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 27 Feb 2017 07:22 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। किसी समय छोटे परदे पर रत्ना पाठक शाह, सतीश शाह, रूपा गांगुली और राजेश कुमार स्टारर शो ' साराभाई वर्सेज साराभाई ' ने खूब धूम मचाई थी। इस शो के दूसरे सीजन को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही हैं लेकिन शो के लेट होने की भी अपनी एक वजह रही है।
बताया जा रहा है कि ये शो एक बार फिर से अपने नए सीजन को लेकर दर्शकों के सामने आ सकता है। इस बारे में शो के निर्देशक और साराभाई में एक अहम् किरदार निभा चुके देवेन भोजानी ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत में स्वीकारा है कि हां, यह सच है कि हमलोग शो की वापसी की प्लानिंग तो कर रहे हैं लेकिन फिर भी हमारे मन में कई सवाल हैं। दरअसल, शो जिस वक़्त टीवी पर टेलीकास्ट होता था, उस वक़्त उसे उतनी लोकप्रियता नहीं मिली थी। धीरे -धीरे लोगों ने शो को समझा था। खास बात यह भी थी कि शो का कॉन्सेप्ट अपने वक़्त से कहीं आगे था। इसलिए लोगों ने उसे धीरे-धीरे अडॉप्ट किया था।उन्होंने बताया कि हमलोग शो के दोबारा शुरुआत से पहले हर पहलू पर दुरुस्त हो जाना चाहते हैं। ऐसे में नया सीजन भी उसके मापदंड पर खरा उतरे। यह बेहद जरूरी है। इसलिए पूरी टीम इसपर विस्तार से काम कर रही है कि शो का नया कॉन्सेप्ट क्या हो, नए किरदार कौन से हों. कहानी कहां से आगे बढ़ाई जाये। देवेन बताते हैं कि जब आप किसी भी फिल्म का या शो का अगला सीजन या अगली कड़ी लेकर आते हैं ,उम्मीदें बहुत बढ़ जाती हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि उनकी पूरी टीम तैयारी से आये क्योंकि साराभाई को भी देखने वाले अब वो दर्शक होंगे, जो इसके पहले सीजन के वक़्त छोटे थे।नागिन 2 से अब होने वाला है कोई गायब , पता है कौन, वो हैं...
देवेन ने दूरदर्शन के माइलस्टोन शो मालगुड़ी डेज की एक कहानी में काम किया था। इस शो की भी वापसी की चर्चा है। इस बारे में देवेन का कहना है कि उन्हें शो के दोबारा आने से परेशानी नहीं है, क्योंकि ऑडियंस बदलने के साथ जेनेरेशन भी बदलती है। बस उनके हिसाब से खरा उतरना पड़ता है।