Move to Jagran APP

विवेक दहिया के बिना काम नहीं करेंगी दिव्यांका त्रिपाठी, जानें क्या है सच!

एक ब्रैंड ने उन्हें अपने फैशन कैलेंडर के फोटोशूट के लिए अप्रोच किया था, मगर दिव्यांका ने 5 लाख फ़ीस की डिमांड की, साथ ही शर्त भी रख दी कि विवेक को भी शामिल करना होगा।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2016 11:00 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार हनीमून के लिए नहीं बल्कि, एक खबर की वजह से, जिसने उन्हें बेहद नाराज कर दिया है, जिसके गलत होने के दावा करते हुए विवेक ने मीडिया को खबरों के सिलेक्शन के लिए ज्ञान भी दिया है।

कुछ वेब पोर्टल्स ने हाल में एक खबर प्रकाशित थी, जिसके मुताबिक दिव्यांका ने एक बड़ा ब्रैंड एंडोर्समेंट सिर्फ इसलिए नहीं किया, क्योंकि वो चाहती थीं, कि उनके पति विवेक दहिया को भी उसमें कास्ट किया जाये। खबर यह भी थी कि एक ब्रैंड ने उन्हें अपने फैशन कैलेंडर के फोटोशूट के लिए अप्रोच किया था, मगर दिव्यांका ने उनसे 5 लाख फ़ीस की तो डिमांड की ही, साथ ही उन्होंने यह शर्त भी रख दी कि विवेक को भी शूट में शामिल करना होगा। दिव्यांका ने इस खबर को पूरी तरह से निराधार बताया है। दिव्यांका के पति विवेक ने इसका स्पष्टीकरण लिखा है, जिसे दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

ऐ दिल है मुश्किल में शाह रूख खान के केमियो पर करण जौहर ने लगाई मुहर

I respect those few news groups who refrain from the #CopyPaste culture, who believe in finding the truth and transmitting it to the readers. There's something more important than viewership and numbers... Its #Humanity and #ProfessionalEthics. . . . . . . . #Repost @officialvivekdahiya "I've been advised time and again to stay calm and ignore these stupid fake tales but it's about time that I vocalise my sentiments. We're much more than a group of nepotism-driven, preferentially treated people. Look closely! #Spotboye #TellyChakkar #DNA #IndiaNews #TheIndianExpress #FilmiBeat #InternationalBusinessTimes #YahooIndiaNews and others who've pounced on every bit of hogwash they found!"

A photo posted by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

इस स्पष्टीकरण में विवेक ने लिखा है, किसी भी पोर्टल या किसी भी अख़बार को बिना आर्टिस्ट से कंफर्म किये बगैर इस तरह की खबरों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। यह जर्नालिस्ट की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वो किसी भी खबर को, सिर्फ सोर्स के आधार पर तैयार न करें। एक बार उन्हें आर्टिस्ट से इसे कन्फर्म करने की कोशिश जरूर करनी चाहिए, क्योंकि इस तरह की खबरों से आर्टिस्ट की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगी पर बहुत अधिक प्रभाव होता है। पहली फिल्म की रिलीज से पहले हर्षवर्धन ने साइन की तीसरी फिल्म

विवेक ने आगे इस बारे में कहा है कि मीडिया के किसी भी माध्यम को सिर्फ अपने मतलब के लिए किसी भी स्टोरी को फ़ैब्रिकेट नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे एक स्टार के सेंटीमेंट्स को भी चोट पहुंचती है। स्टार्स भी मेहनत से अपनी पहचान बनाते हैं और इस तरह की खबरों से फैंस उन्हें गलत तरीके से लेने लगते हैं, और उनकी गलत छवि बन जाती है। इसलिए यह जरूरी है कि कोई भी खबर स्टार की पुष्टि के बिना पब्लिश नहीं की जानी चाहिए।