Move to Jagran APP

'मैं टैक्स चोर नहीं हूं'-कपिल शर्मा

सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा आज खुद ही परेशान घूम रहे हैं। दूसरों पर चुटकुले बोलने वाला सभी को सफाई देता फिर रहा है। कुछ दिन पहले ही सेवा कर विभाग ने कपिल शर्मा पर 60 लाख रुपये का सेवा कर जमा नहीं करने का आरोप लगाया था। इस मामले में हाल ही में विभाग की पूछताछ का सामना भी कर चुके हैं। अब नौबत ये अ

By Edited By: Updated: Tue, 01 Oct 2013 03:56 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा आज खुद ही परेशान घूम रहे हैं। दूसरों पर चुटकुले बोलने वाला सभी को सफाई देता फिर रहा है। कुछ दिन पहले ही सेवा कर विभाग ने कपिल शर्मा पर 60 लाख रुपये का सेवा कर जमा नहीं करने का आरोप लगाया था। इस मामले में हाल ही में विभाग की पूछताछ का सामना भी कर चुके हैं। अब नौबत ये आ गई है कि इस मशहूर हास्य कलाकार को अपनी सफाई देनी पड़ रही है। कपिल ने कहा कि वह 'कर चोर' नहीं हैं।

पढ़ें : कपिल की मदद करेंगे लता मंगेशकर और किंग खान

कपिल ने कहा, 'मैं उन खबरों से बहुत आहत हूं, जिनमें कहा गया है कि मैं कर चोर हूं। सेवा कर विभाग ने पिछले साल जुलाई में कलाकारों पर कर लगाया था और मैं पहले ही 35 लाख रुपए का कर अदा कर चुका हूं। मुझे अक्टूबर में बाकी के 30 लाख रुपए चुकाने हैं।

पढ़ें : दूसरों को हंसाने वाले कपिल अपनों को क्यों रुला रहे हैं?

उन्होंने कहा कि मैं यह देखकर हैरत में हूं कि बाकी का कर्ज अभी न चुकाने को लेकर इतनी हाय-तौबा मचाई जा रही है। यह सेवा कर से जुड़ा हुआ मामला है आयकर से नहीं। कपिल ने साफ किया कि मैं बाकी की रकम अदा कर दूंगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर