Move to Jagran APP

इसलिए 'दीया और बाती हम' में नहीं हुई भाभो की मौत

सुनने में आ रहा था कि टीवी के मशहूर सीरियल 'दीया और बाती हम' में भाभो का किरदार निभा रही नीलू वाघेला शो छोड़ रही हैं। अब खबर है कि उन्होंने अपना फैसला बदल लिया है और दर्शक उन्हें आगे भी देखते रहेंगे। नीलू ने बताया कि वो शो छोड़ने

By rohitEdited By: Updated: Fri, 19 Dec 2014 08:35 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। सुनने में आ रहा था कि टीवी के मशहूर सीरियल 'दीया और बाती हम' में भाभो का किरदार निभा रही नीलू वाघेला शो छोड़ रही हैं। अब खबर है कि उन्होंने अपना फैसला बदल लिया है और दर्शक उन्हें आगे भी देखते रहेंगे। नीलू ने बताया कि वो शो छोड़ने जा रही थी और इसमें अपनी मौत का सीक्वेंस भी शूट कर चुकी थीं लेकिन चैनल के कहने पर वो शो में बने रहने के लिए राजी हो गईं।

रिश्तों को लेकर ये सोचती हैं नीलू वाघेला

नीलू ने कहा, 'मैं शो छोड़ने पर विचार कर रही थी क्योंकि मेरा शेड्यूल बहुत हेक्टिक था। हम 12 घंटों तक शूट करते थे और कभी-कभी 14 घंटों तक शूट होता था। कुछ महीने पहले मैं एक नर्स के साथ लगातार शूट कर रही थी। उससे मेरी सेहत पर असर पड़ा क्योंकि मुझे इतने लंबे समय तक शूट करने की आदत नहीं थी। हाल ही में प्लेन हाइजैक करने वाला सीक्वल भी काफी थकाने वाला था, जिसके लिए हमने आउटडोर शूट किया था। मैंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया था और मेरी मौत का सीक्वेंस भी शूट हो गया था।'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे बहुत सारे फैन्स के मेल मिले, जिसमें उन्होंने मुझे शो नहीं छोड़ने के लिए कहा। चैनल ने भी कोई न कोई हल निकालने का वादा किया, जिससे मुझे छुट्टियां मिल सकें।'

अब भी टॉप पर है दीया और बाती

कुछ लोग इसे शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। हालांकि नीलू ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, 'हमारा शो टॉप शोज में से एक है और इसकी रेटिंग 6.6 है। हम ऐसा क्यों करेंगे?'

पढ़ेंः छोटे पर्दे पर एक नए रोल में दिखेंगी मोनिका बेदी