Exclusive: बढ़ रही है मनु की Insecurity, मनवीर निकल चुके हैं Race-To-Finale में आगे
ये बात मनु के दिल में घर कर रही है कि कहीं फ़िनाले में उनके दोस्त मनवीर जगह बनाने में कामयाब हो जाएं और वह नहीं हो पाये तो क्या होगा।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Fri, 20 Jan 2017 06:32 PM (IST)
मुंबई। आमिर ख़ान की 3 ईडियट्स का वो डायलॉग तो आपने सुना होगा- दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है, लेकिन दोस्त फ़र्स्ट आ जाए तो ज़्यादा अफ़सोस होता है। कुछ यही हाले-दिल है मुन पंजाबी का। बिग बॉस के इस सीज़न में जिस दोस्त को उन्होंने ख़ुद से पीछे माना था, फ़िनाले क़रीब आते-आते वो उनसे आगे निकल गया है और बिग बॉस के विनर के लिए अपनी काबिलियत साबित कर चुका है।
जी हां, हम मनवीर गुर्जर की ही बात कर रहे हैं। यादों के गलियारों में आप कुछ हफ़्ते पीछे चले जाएं और तसव्वुर करें उस दौर का, जब इंडियावालों के ग्रुप को मनु लीड करते थे और मनवीर उनके पिछलग्गू की तरह उनकी हर फ़ैसले को सही ठहराते थे, मगर अब पासा पटल चुका है। ख़ासकर, गुरुवार के टास्क के बाद ये साफ़ हो गया है कि मनु पंजाबी मनवीर के सामने बेहद हल्के खिलाड़ी साबित हुए हैं। बंजी रोप टास्क में मनवीर ने जिस इच्छाशक्ति और दमख़म का मुज़ाहिरा किया, वो अपने आप में बेमिसाल है। मनवीर कई घंटे तक बानी और रोहन के टॉर्चर के बावजूद डटे रहे और अपनी टीम को टास्क में बने रहने का मौक़ा दिया। वहीं मनु और लोपामुद्रा उतना दम नहीं दिखा सके। इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 10 के फ़िनाले का सलमान ख़ान करेंगे बॉयकॉट, जानें सच मनु इस बात तो समझ रहे हैं और इसी वजह से उनकी इंसिक्योरिटी बढ़ रही है। आज के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि मनु को इस बात की बहुत तकलीफ़ होती है कि इस बार के टास्क को वो सही तरीके़ से परफॉर्म नहीं कर पाए हैं। मनु महसूस करते हैं कि वो पिछड़ते जा रहे हैं। ये बात मनु के दिल में घर कर रही है कि कहीं फ़िनाले में उनके दोस्त मनवीर जगह बनाने में कामयाब हो जाएं और वह नहीं हो पाये तो क्या होगा।
इसे भी पढ़ें- ये माया है बेहद डेंजरस, किस किस को मारेगी, आने वाला है बड़ा ट्विस्ट हालांकि दर्शक यह भी देखेंगे कि वह यह बात मनवीर से डिस्कस करते हैं। उन्हें अधिक मार्क्स हासिल ना करने की तकलीफ़ है और मनवीर उन्हें सांत्वना देते नज़र आयंगे। वहीं, आज टास्क परफॉर्म करने की बारी बानी, मोना और रोहन की है और मनु हार के बदला लेने के मूड में हैं।