Move to Jagran APP

10 साल बाद नेगेटिव रोल में दिखेंगी ये एक्ट्रेस

एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री जल्द ही आने वाले टीवी शो 'पिया रंगरेज' में नेगेटिव रोल करने जा रही हैं। नारायणी इस किरदार को 'डॉन' कहकर पुकारती हैं और इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। एक्ट्रेस इस किरदार से खुश इसलिए भी हैं क्योंकि ये कोई मेलोड्रमैटिक रोल नहीं है जिसके लिए उन्हें

By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 22 Apr 2015 10:22 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री जल्द ही आने वाले टीवी शो 'पिया रंगरेज' में नेगेटिव रोल करने जा रही हैं। नारायणी इस किरदार को 'डॉन' कहकर पुकारती हैं और इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। एक्ट्रेस इस किरदार से खुश इसलिए भी हैं क्योंकि ये कोई मेलोड्रमैटिक रोल नहीं है जिसके लिए उन्हें रोने-धोने या ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना पड़े।

देखिए, शाहिद की होने वाली बीवी की साड़ी में कुछ तस्वीरें हुईं वायरल

नारायणी ने कहा, 'मैं एक नेगेटिक किरदार निभा रही हूं। एक महिला का किरदार जो डॉन है। मुझे रोना नहीं है, मुझे ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करना और मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं।'

नारायणी 10 साल पहले सीरियल 'कुसुम...एक आम लड़की की कहानी' में नेगेटिव किरदार में नज़र आईं थी। एक्ट्रेस का मानना है कि नेगेटिव किरदार पॉजिटिव किरदारों से ज्यादा वास्तविक होते हैं।

उन्होंने कहा, 'पॉजिटिव किरदार एक सपने की तरह होते हैं। कोई भी इतना प्यारा और अच्छा नहीं हो सकता कि वो किसी और के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दे। लेकिन नेगेटिव ज्यादा वास्तविक होते हैं। वो वही कहते हैं जो वो सोचते हैं और वही करते हैं जो उन्हें अच्छा लगता है।'

'पिया रंगरेज' उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बन रहा है और नारायणी भंवरी देवी का किरदार निभा रही हैं। अपने किरदार के बारे में वो कहती हैं, 'मैं एक औरत के किरदार में हूं, जो डॉन है। उसके पति की मौत बहुत कम उम्र में ही हो गई थी और वो देसी दारू का छोटा सा बिजनेस छोड़ गया। किरदार अशिक्षित है, वो उस छोटे से बिजनेस को संभालती है और और उसे बहुत फैला देती है।'

'किस...' के चक्कर में इस एक्ट्रेस के पैरों में आई मोच!

इस किरदार के लिए नारायणी ने देसी लहजा अपनाया है और ऐसा करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आई। एक्ट्रेस कहती हैं, 'खुशकिस्मती से मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। कुछ लोगों को भाषाओं के साथ दिक्कत नहीं होती और खुशकिस्मती से मैं उनमें से एक हूं। मैं भाषाओं को आसानी से पकड़ लेती हूं। मेरे पिता भी उत्तर प्रदेश से हैं, तो कहीं न कहीं वो मेरे खून में है।'

शो में नारायणी एक आदमी की मां का किरदार निभाएंगी और ऐसे करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। शो 27 अप्रैल से लाइफ ओके पर प्रसारित होगा।

तो क्या नरगिस फाखरी को लड़कियों में है दिलचस्पी?