सलमान ख़ान के लिए बिग बॉस के घर से आई अच्छी ख़बर!
इतना ज़रूर है कि कॉमन लोगों के आने से शो का ड्रामा बहुत बढ़ गया है। हर रोज़ बिग बॉस के घर में जमकर हंगामा होता है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2016 06:18 PM (IST)
मुंबई। सेलिब्रटीज़ और कॉमनर्स की जंग पर आधारित बिग बॉस का सीज़न 10 दर्शकों को पसंद आ रहा है, जिसकी बदौलत टीआरपी की रेस में भी ये शो पिछले सीज़नों के मुक़ाबले बेहतर परफॉर्म कर रहा है।
बिग बॉस 10 में सेलिब्रटीज़ और कॉमनर कंटेस्टेंट्स की टीमें बनाई गई हैं। जानकारों के मुताबिक़ रिएलिटी शो की ओपनिंग 2.6 रही, जो पिछले सीज़न डबल-ट्रबल के मुक़ाबले बेहतर फिगर है। सीज़न 9 को बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज़्यादा ख़राब सीज़न माना गया था, जिसकी ओपनिंग टीआरपी महज़ 2.4 रही थी। सीज़न 9 में जहां सुयश-किश्वर, कीथ-रोशेल जैसे रियल लाइफ़ कपल्स को शामिल किया गया था, वहीं इस बार सेलिब्रटीज़ के साथ आम जनता के बीच के केंडीडेट्स उठाए गए हैं। हालांकि इन इंडियावाले कंटेस्टेंट्स के आम स्टेटस को लेकर भी बहस हो सकती है।'बिग बॉस 10' के इस कंटेस्टेंट को जमकर पीटना चाहते हैं कुशाल टंडन! हालांकि इतना ज़रूर है कि कॉमन लोगों के आने से शो का ड्रामा बहुत बढ़ गया है। हर रोज़ बिग बॉस के घर में जमकर हंगामा होता है। बिग बॉस में इस बार कॉमनर्स मनोज पंजाबी, ओम स्वामी, मनवीर गुर्जर, नितिभा कौल, नवीन प्रकाश, लोकेश कुमारी शर्मा, आकांक्षा शर्मा और प्रियंका जग्गा शामिल हुए, जिसमें से प्रियंका पहले हफ़्ते में ही इविक्ट हो चुकी हैं।
म्यूज़िक वीडियो में आ चुकी हैं बिग बॉस 10 की कॉमनर केंटेस्टेंट प्रिंयका जग्गा वहीं सेलिब्रटीज़ की टीम में राहुल देव, गौरव चोपड़ा, मोनालिसा, लोपामुद्रा राउत, बानी, करन मेहरा, रोहन मेहरा शामिल हैं। इस बार सुनने में आया है कि सलमान ख़ान शो के लिए काफी तगड़ी रकम चार्ज़ की है। ऐसे में शो की अच्छी टीआरपी उनके लिए अच्छी ख़बर है।