Move to Jagran APP

Exclsuive: साराभाई के सेट पर लंचबॉक्स अटैक, रोसेश की मोनिशा पर पाबंदी

राजेश बताते हैं कि हमें उसका पौष्टिक खाना खाना पड़ता है और अब हम वह खाकर बोर होने लगे थे इसलिए हमने रूपा गांगुली के लंच बॉक्स पर ही बैन लगा दिया है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 26 May 2017 12:45 PM (IST)
Hero Image
Exclsuive: साराभाई के सेट पर लंचबॉक्स अटैक, रोसेश की मोनिशा पर पाबंदी
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। टीवी शो साराभाई वर्सेस साराभाई टेक 2 के एपिसोड दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। दस साल के बाद भी यह शो दर्शक भूले नहीं हैं और शूटिंग में भी कलाकारों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है सिर्फ खाने को छोड़ कर।

एक बात आप जान कर चौंक सकते हैं और वह यह है कि लंच ब्रेक के दौरान रोसेश ( राजेश कुमार) और शो के बाकी कलाकारों ने मोनिशा( रूपाली गांगुली) के लंच बॉक्स पर बैन लगा दिया है। इस बैन के पीछे की वजह रोसेश उर्फ़ राजेश कुमार मजाकिया अंदाज़ में बताते हैं " दरअसल, मोनिशा अपने घर से हर दिन बिल्कुल पौष्टिक डिब्बा, जिसमें मूंग का चिला या कुछ और पौष्टिक सी चीजें होती हैं, लेकर आती हैं लेकिन खास बात यह है कि वह यह डिब्बा डायट कॉन्सस होने की वजह से नहीं लाती, बल्कि वह ये खाना दूसरों को खिलाने के लिए ले कर आती हैं ताकि बाकी के लोगों के घर का खाना खुद एन्जॉय कर सकें।" राजेश बताते हैं कि हमें उसका पौष्टिक खाना खाना पड़ता है और अब हम वह खाकर बोर होने लगे थे इसलिए हमने रूपाली गांगुली के लंच बॉक्स पर ही बैन लगा दिया है।

यह भी देखें:पहली बार वेब पर आ रही है गुजराती सीरिज 'काचो पापड़, पाको पापड़' 

 

राजेश ने यह भी बताया कि माया साराभाई यानि रत्ना पाठक शाह के घर से एक खास तरह की बैगन बोरानी की सब्जी आती है। दस साल पहले भी जब शो का पहला सीजन हुआ करता था, तब भी रत्ना वही सब्जी लेकर आती थीं। इतने साल बाद भी उस डिश का स्वाद नहीं बदला।