Move to Jagran APP

27 साल पहले 'श्री कृष्ण' बने थे Ravi Kishan, दूरदर्शन के टीवी सीरियल में निभाया था भगवान का किरदार

अभिनेता Ravi Kishan को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार के तौर पर ज्यादा जाना जाता है। लेकिन मौजूदा समय में हिंदी सिनेमा में भी वह काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) और वेब सीरीज मामला लीगल है से उन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह दूरदर्शन (Doordarshan) पर भगवान श्री कृष्ण भी बन चुके हैं।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Published: Tue, 07 May 2024 02:25 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 02:51 PM (IST)
छोटे पर्दे पर श्री कृष्ण बन चुके हैं रवि किशन (Photo Credit-Jagran)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवि किशन (Ravi Kishan) भोजपुरी सिनेमा जगत के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने अभिनय की छाप हिंदी सिनेमा में भी बखूबी छोड़ी है। हाल ही में निर्देशक किरण राव की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) और वेब सीरीज मामला लीगल है को लेकर रवि का नाम लाइमलाइट में बना हुआ है। 

loksabha election banner

लेकिन क्या आपको मालूम है कि करियर की शुरुआत में वह छोटे पर्दे पर भी बतौर अभिनेता काम कर चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 90 के दशक में दूरदर्शन (Doordarshan) के एक पॉपुलर माइथोलॉजिकल टीवी शो में भगवान श्री कृष्ण (Ravi Kishan Krishna Role) का किरदार अदा किया था। 

इस शो में श्री कृष्ण बने थे रवि किशन

27 पहले यानी 1997 में निर्देशक संजय खान का माइथोलॉजिकल शो जय हनुमान डीडी नेशनल यानी दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था। इस टीवी सीरियल की स्टार कास्ट में यूं तो एक से बढ़कर एक कालाकारों के नाम शामिल रहे, लेकिन रवि किशन की मौजूदगी ने इस शो को और अधिक चर्चित बना दिया था। 

जय हनुमान (Jai Hanuman) टीवी शो में रवि किशन ने भगवान श्री कृष्ण की भूमिका को निभाया था। इस रोल में उन्होंने अपने दमदार अभिनय का हुनर दिखाया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। श्री कृष्ण के किरदार में रवि काफी जचे, जिसका अंदाजा आप इन तस्वीरों को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- गुमनामी के साये में Shaka Laka Boom Boom का 'संजू', 24 साल पहले दूरदर्शन पर लॉन्च हुआ था 'धूम 3' के डायरेक्टर का ये शो

काफी सफल रहा था जय हनुमान

संजय खान का जय हनुमान टीवी शो काफी अधिक लोकप्रिय हुआ। बी आर चोपड़ा की महाभारत और रामानंद सागर की रामायण की तरह दूरदर्शन के इस टीवी शो को भी दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया। आलम ये रहा कि 178 एपिसोड तक जय हनुमान को प्रसारित किया गया था।

भजन सम्राट रवींद्र जैन ने अपने संगीत के दम पर इस शो में जान फूंक दी थी। दिलचस्प बात ये थी कि साल 2008 में जय हनुमान को सोनी टीवी चैनल पर भी री टेलीकास्ट किया गया था। 

बदल गई थी रवि की किस्मत

ऐसा माना जाता है कि जय हनुमान शो को करने के बाद रवि किशन की किस्मत काफी बदल गई। करीब 4 साल चलने वाले दूरदर्शन के इस टीवी सीरियल के बाद रवि हिंदी सिनेमा की कई मूवीज में नजर आए। लेकिन उनको खास पहचान साल 2003 में निर्देशक सतीश कौशिक की फिल्म तेरे नाम से मिली। 

इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ दिखे। मूवी पंडित रामेश्वर की भूमिका में रवि ने अपना शत प्रतिशत दिया था। कई मौकों पर खुद रवि किशन ये बता चुके हैं कि तेरे नाम (Tere Naam) फिल्म उनके लिए काफी अहम साबित हुई थी।  

ये भी पढ़ें- Shaktiman ही नहीं टीवी पर खूब पॉपुलर हुआ था Junior G, ये अभिनेता बना था बच्चों का सुपरहीरो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.