Move to Jagran APP

गया के गांव से होगी 'सत्यमेव जयते-2' की शुरुआत

सामाजिक मुद्दों और समस्याओं पर आधारित आमिर खान का चर्चित टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के दूसरे सीजन की शुरुआत बिहार से होगी। शो दो मार्च से स्टार प्लस पर हर रविवार को प्रसारित होगा। उससे पहले आमिर 22 फरवरी को गया के पास स्थित गहलौर गांव का दौरा करेंगे। यह गांव 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के चलते

By Edited By: Updated: Tue, 18 Feb 2014 07:43 PM (IST)
Hero Image

मुंबई, [अमित कर्ण]। सामाजिक मुद्दों और समस्याओं पर आधारित आमिर खान का चर्चित टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के दूसरे सीजन की शुरुआत बिहार से होगी। शो दो मार्च से स्टार प्लस पर हर रविवार को प्रसारित होगा। उससे पहले आमिर 22 फरवरी को गया के पास स्थित गहलौर गांव का दौरा करेंगे। यह गांव 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के चलते मशहूर है।

मांझी ने 1960 से 82 के दौरान 22 वर्षो तक अकेले महज छेनी, हथौड़ा और फावड़े की मदद से पहाड़ का सीना चीर रास्ता बनाया था। उसे पक्का करने से वहां के अतरी और वजीरगंज इलाके की दूरी करीब 40 किलोमीटर कम हो गई थी।

इस प्रेरक कहानी का जिक्र शो के पहले सीजन के दौरान आमिर के समक्ष हुआ था। उस समय वह उससे खासे प्रभावित हुए थे। उन्होंने तय किया कि दूसरे सीजन के सफर की शुरुआत लिम्का बुक आफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल दशरथ मांझी के गांव से की जाएगी। वह उस गांव जाएंगे। वहां दशरथ मांझी के परिवार से भी मिलेंगे। शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आमिर दशरथ के जज्बे के कायल हो चुके हैं। वह उनकी हिम्मत को सलाम करने की खातिर वहां जाएंगे। दूसरे सीजन के पहले पांच एपिसोड मार्च में प्रसारित होंगे। निर्माताओं को भरोसा है कि शो के दूसरे सीजन को भी लोग पसंद करेंगे। गौरतलब है कि दशरथ मांझी के जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है। इसे केतन मेहता ने बनाया है। फिल्म का शीर्षक 'माउंटेन मैन' ही है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की रिलीज की तारीख घोषित नहीं की गई है।

पढ़े: 'सत्यमेव जयते' पर भी धूम-3 का फॉर्मूला इस्तेमाल कर रहे हैं आमिर

..और रो पड़े आमिर खान

आमिर खान ने अमेरिका में भारत का डंका बजाया