Move to Jagran APP

Exclusive: मोनालिसा की भोजपुरी फिल्मों से क्या सीख रही है ये टीवी एक्ट्रेस

श्रेणु ने बताया कि इन फिल्मों और शोज को देख कर उन्हें अपना एक्सेंट तय करने में काफी मदद मिली है। श्रेणु खुश हैं कि उन्हें एक एक्सपेरिमेंटल शो का हिस्सा बनने का मौक़ा मिल रहा है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Thu, 09 Feb 2017 08:01 AM (IST)
Hero Image
Exclusive: मोनालिसा की भोजपुरी फिल्मों से क्या सीख रही है ये टीवी एक्ट्रेस

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बिग बॉस सीजन 10 से लोकप्रिय हुईं मोनालिसा भले ही शो ना जीत सकी हों, लेकिन उनकी फ़िल्में एक टीवी एक्ट्रेस के लिए इंस्पिरेशन बन गई हैं।

स्टार प्लस के नए स्पिन ऑफ कॉन्सेप्ट वाले शो दिल बोले ओबेरॉय में श्रेणु पारीक की एंट्री होने जा रही है और वह शो में जिस तरह की लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं, वह भोजपुरी इलाके की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा। ऐसे में श्रेणु को जब मेकर्स ने किरदार के बारे में ब्रीफ दिया तो उन्हें मोनालिसा की फिल्में देखने की सलाह दी गयी। खुद श्रेणु ने इस बात को स्वीकारा है कि यह सच है कि मुझे मोनालिसा की दस भोजपुरी फिल्में देखने की राय दी गई थी, ताकि मैं सही एक्सेंट पकड़ पाऊं, क्योंकि मैं वैसी ही लड़की का किरदार निभा रही हूं।

इसे भी पढ़ें- लपटों में घिरीं बेहद एक्ट्रेस जेनिफर, कुशाल ने बचाई जान

श्रेणु ने यह भी बताया कि अपने किरदार की तैयारी के लिए उन्होंने सारे भोजपुरी सीरियल और फिल्में देख डाली हैं। श्रेणु ने बताया कि इन फिल्मों और शोज को देख कर उन्हें अपना एक्सेंट तय करने में काफी मदद मिली है। श्रेणु खुश हैं कि उन्हें एक एक्सपेरिमेंटल शो का हिस्सा बनने का मौक़ा मिल रहा है। श्रेणु ने इससे पहले इस प्यार को क्या नाम दूं से काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने ब्याह हमारी बहू का में ही अभिनय किया था। बताते चलें कि टेलीविजन की दुनिया में पहली बार विदेशी टीवी के तर्ज़ पर स्पिन ऑफ शो का प्रसारण होने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- जमाई राजा अब नज़र नहीं आएंगे ससुराल में, ऑफ एयर होगा शो

दिल बोले ओबेरॉय इश्कबाज़ का भी स्पिन ऑफ होगा। इश्क़बाज़ की लोकप्रियता देखते हुए मेकर्स ने यह प्रयोग किया है। आपका बता दें कि स्पिन ऑफ़ कांसेप्ट के तहत किसी शो के एक किरदार को उठाकर उसी के इर्द-गिर्द कहानी बुनकर नया शो बना दिया जाता है, जो मूल शो से बिल्कुल अलग होता है, मगर दूसरे करेक्टर्स इसमें शामिल होते हैं।