Move to Jagran APP

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने पूरे किए 1700 एपिसोड

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक लोकप्रिय कॉमेडी शो है जो कि साफ सुथरी और समाज से जुड़े मुद्दों को बहुत ही हास्यमय ढ़ंग से दिखाता है और यही कारण है कि दर्शक पिछले कई सालों से लगातार इस शो को देखते आ रहे हैं। इस महीने इस शो ने

By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 26 Jun 2015 10:31 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक लोकप्रिय कॉमेडी शो है जो कि साफ सुथरी और समाज से जुड़े मुद्दों को बहुत ही हास्यमय ढ़ंग से दिखाता है और यही कारण है कि दर्शक पिछले कई सालों से लगातार इस शो को देखते आ रहे हैं। इस महीने इस शो ने 1700 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।

OMG! पिज्जा स्टोर के बाहर लेडी गागा के अचानक खुल गए कपड़े

शो के निर्माता असित कुमार मोदी का कहना है कि, 'किसी कॉमेडी शो के लिए बिना किसी लीप लिए 1700 एपिसोड पूरे करना कोई आसान काम नहीं। लेकिन सभी कलाकारों और क्रिएटिव टीम की मदद से ये संभव हो रहा है। इसके लिए सबसे पहले मैं दर्शकों का धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उनके प्यार से हमें हौसला मिलता है। हम आगे भी इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।'

इस पर जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी का कहना है, 'ये सब दर्शकों के प्यार से संभव हो रहा है। आज भी हम हमेशा की तरह शूटिंग कर रहे हैं। बारिश शुरू हो गई है और जैसे ही मौका मिल रहा है हम आउट डोर की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। हम सब के लिए दर्शकों का मनोरंजन करना सबसे जरूरी है।'

उम्मीद करते हैं कि ये शो इसी तरह हजारों एपिसोड पूरे करता रहे और यूहीं दर्शकों का मनोरंजन करे।

अब बंगाली फिल्मों में भी नजर आएंगी दीपिका पादुकोण!