आमिर ने दुष्कर्म के मसले से किया 'सत्यमेव जयते-2' का आगाज
नई दिल्ली। सुपरस्टार आमिर खान ने रविवार को अपने बहुचर्चित शो 'सत्यमेव जयते' के दूसरे संस्करण का आगाज किया। उन्होंने पहले शो में भारत में बलात्कार के गंभीर मुद्दे को उठाया।
By Edited By: Updated: Sun, 02 Mar 2014 06:36 PM (IST)
नई दिल्ली। सुपरस्टार आमिर खान ने रविवार को अपने बहुचर्चित शो 'सत्यमेव जयते' के दूसरे संस्करण का आगाज किया। उन्होंने पहले शो में भारत में बलात्कार के गंभीर मुद्दे को उठाया।
48 वर्षीय अभिनेता ने एपिसोड की शुरुआत 16 दिसंबर को हुए दिल्ली के जघन्य सामूहिक दुष्कर्म मामले को याद करने के साथ किया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। शो में आमिर ने काले रंग की स्पोर्टिग ब्लैक ब्लेजर पहन रखी थी। उन्होंने कहा कि जब हमारे शो का पहला संस्करण समाप्त हुआ तब दिल्ली में 16 दिसंबर को सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना हुई। उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। उसने लोगों खासतौर से युवाओं की सोच को प्रभावित किया कि अब बहुत हुआ और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन में हिस्सा लिया। आमिर ने उस दौरान लोगों के गुस्से और प्रदर्शन का एक क्लिप दिखाने के बाद दुष्कर्म मामलों में कानूनी, चिकित्सकीय और न्यायिक उदासीनता पर चर्चा की शुरुआत की। सत्यमेव जयते-2 में दिखेंगे बड़े बदलाव
दो घंटे के शो के दौरान उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में दुष्कर्म की शिकार हुईं सभी आयु वर्ग की महिलाओं की कई दास्तां भी पेश की। उन्होंने सिस्टम के साथ कटु अनुभवों को भी जाहिर किया। अभिनेता ने देश से 'वन स्टॉप रेप क्राइसिस सेंटर' स्थापित करने की मांग का समर्थन करने का आग्रह किया। जस्टिस उषा मेहरा आयोग ने न्यायिक प्रक्रिया को तेज करने के लिए इसकी सिफारिश की है। गया के गांव से होगी सत्यमेव जयते-2 की शुरुआत
तस्वीरों में देखें: माउंटेन मैन को आमिर का सलाम आमिर ने कहा, 'मैं दर्शकों से दुष्कर्म पीड़ितों को लेकर बनी धारणा को बदलने का भी आग्रह करता हूं। उन्हें समाज में हेय दृष्टि से देखा जाता है।' इस शो को सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिल रही है।