यकीन नहीं होता इतना फायदेमंद है केले का छिलका
केले के छिलके के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप !
केला खाया और छिलका फेंक दिया हम यही करते आएं है। पर क्या आप जानते हैं कि केले का छिलका भी उतना ही उपयोगी है जितना इसका फल? केले के छिलके का इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा भी ये कई तरह से उपयोगी है।आज हम आपकों बताएंगे केले के छिलके ऐसे फायदे जिन पर यकीन कर पाना है मुश्किल ।
मस्से से छुटकारा पाने के लिए
केले के छिलके का इस्तेमाल से त्वचा पर मस्से का दाग दूर हो जाता है।मस्सा जब छोटा हो तभी से उस पर केले का छिलका मलें नियमित तौर पर ऐसा करने से मस्सा ज्यादा बड़ा नहीं होने पाएगा और उसका दाग भी दूर हो जाएगा
मुंहासों को दूर करने के लिए
केले के छिलके में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनके इस्तेमाल से कील-मुंहासों की समस्या दूर हो जाती हैइससे त्वचा को पोषण भी मिलता है और त्वचा की नमी बरकरार रहती है
पढ़ें- बचपन में ज्यादा बार भूख लगने से बड़े होकर बनते गुस्सैल:रिसर्च
दांतों को सफेद, चमकदार बनाने के लिए
अगर आपके दांत अपनी नेचुरल चमक खोते जा रहे हैं तो केले के छिलका आपकी खोई हुई चमक वापस लाने में आपकी मदद करेगा इसके लिए केले के छिलके को दांतों पर रगड़े। दिन में दो बार ऐसा करें। एक सप्ताह तक ऐसा करने से आपको फर्क खुद ही नजर आने लगेगा।
कीट-पतंगे के काट लेने पर
अक्सर बच्चों को कीट-पतंगे काट लेते हैं। जिससे त्वचा पर जलन होने के साथ ही लाल धब्बा बन जाता है। केले के छिलके को प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से मलें। ऐसा करने से जलन तो शांत होगी ही साथ ही धब्बा भी दूर हो जाएगा।
चीजों को साफ करने के लिए
केले के छिलकों का इस्तेमाल आप न केवल त्वचा को साफ करने के लिए कर सकते हैं बल्कि इसकी मदद से जूते और लैदर से बनीं दूसरी चीजों को भी चमका सकते हैं
पढ़ें- गर्मियों में इन तरीकों को अपनाएंगे तो नहीं होगा खाना जल्दी खराब