मेहंदी नी मेहंदी
सावन के झूले पड़ चुके हैं। साथ ही शुरू हो चुका है त्योहारों का मौसम यानी हाथों में मेहंदी रचाने और उल्लास में डूब जाने का मौसम आ गया है। युवतियों-नवविवाहिताऔं से लेकर हर उम्र की महिलाओं में मेहंदी का खास क्रेज रहता है। हो भी क्यों न, एक ओर जहां मेहंदी हमारे पारंपरिक श्रंगार में रची-बसी है, वहीं फैशन जगत में भी खिलने लगा है इसका रंग।
सावन के झूले पड़ चुके हैं। साथ ही शुरू हो चुका है त्योहारों का मौसम यानी हाथों में मेहंदी रचाने और उल्लास में डूब जाने का मौसम आ गया है। युवतियों-नवविवाहिताऔं से लेकर हर उम्र की महिलाओं में मेहंदी का खास क्रेज रहता है। हो भी क्यों न, एक ओर जहां मेहंदी हमारे पारंपरिक श्रंगार में रची-बसी है, वहीं फैशन जगत में भी खिलने लगा है इसका रंग। न सिर्फ मेहंदी की डिजाइन्स में है नयापन, बल्कि इसे लगाने के नए-नए तरीके भी सामने आए हैं।
गुलाब, कमल, मोगरा
बड़े घरानों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के हाथों में मेहंदी सजा चुकी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा कहती हैं, 'दुल्हन के हाथों में सजाई जाने वाली मेहंदी में गुलाब की डिजाइन काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा कमल और मोगरा की डिजाइन भी इन दिनों चलन में है।'
टैटू डिजाइन्स
मेहंदी सिर्फ हाथों या पैरों में ही नहीं रचाई जाती। किशोरियों व युवतियों को मेहंदी से टैटू बनवाना बेहद भाता है। जिन्हें चाहिए रोमांच, वे दुल्हनें नाभि, कमर और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी मेहंदी से पति का नाम या दिल का चित्र बनवाने की इच्छा जताती हैं।
पेन मेहंदी
अगर आपको मेहंदी लगाकर घंटों बैठना पसंद नहीं है तो कोई बात नहीं। आप पेन मेहंदी का इस्तेमाल करके भी अपने हाथों पर सुंदर डिजाइन सजा सकती हैं। आजकल बाजार में ऐसे मेहंदी पेन उपलब्ध हैं, जिनसे हाथों पर डिजाइन बनाने पर ऐसा लगता है, मानो आपने मेहंदी रचाई है। पार्टी खत्म होने के बाद आप हाथों को पानी से धोकर आसानी से ये मेहंदी हटा सकती हैं।
ट्रेंडी एंड ट्रेडीशनल
कौन कहता है कि नेल पॉलिश सिर्फ नाखूनों के लिए होती है। इसका एक और इस्तेमाल भी है। मेहंदी के कोन में नेल पॉलिश भरकर हाथों पर सुंदर डिजाइन बनाने का ट्रेंड भी हो चला है लोकप्रिय। इसे जारदोजी मेहंदी कहा जाता है। मेहंदी की डिजाइन बनाकर उस पर ग्लिटर व लिबास से मैच करते स्टोन्स लगाए जाते हैं। इससे मेहंदी की शोभा बढ़ जाती है। परंपरागत डिजाइन्स भी इन दिनों कुछ कम लोकप्रिय नहीं है। इस मामले में टॉप पर है जोधपुरी मेहंदी। दुल्हनों व नवविवाहिताओं को खूब भाते हैं पारंपरिक प्रतीक जैसे दूल्हा-दुल्हन के चेहरे, मयूर व आम की पत्तियां इत्यादि। वहीं कुछ युवतियों को मेहंदी की ऐसी डिजाइन पसंद आती है जिसमें किसी भी तरह के फिगर्स नहीं होते। अंगुलियों के पोर को मेहंदी से भरा जाए, यह भी जरूरी नहीं होता।
अरेबिक डिजाइन
सिंपल और ट्रेंडी लुक के कारण अरेबिक डिजाइन इन दिनों युवतियों के बीच बेहद लोकप्रिय है। वहीं परंपरागत भारतीय डिजाइंस से कुछ हटकर पसंद करने वाली दुल्हनों व नवविवाहिताओं को भी ये पसंद आती है।