हेयर स्टाइल ऐसा जो गर्मियों में रखे कूल
तेज धूप और गर्मी से बालों को नुकसान पहुंचने से बचाने के लिए रखें खास ख्याल, वरना पसीने से होंगी बेहाल....
By Babita KashyapEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2016 03:36 PM (IST)
गर्मी चरम पर है। ऐसे में आप अपने चेहरे और बाकी शरीर का तो पूरा ख्याल रख लेती हैं पर धूप का सबसे ज्यादा असर होता है आपके बालों पर। गर्मियों में बाल ऑयली तो हो ही जाते हैं साथ ही सनडैमेज के कारण दोमुंहे व रूखे भी हो जाते हैं। गर्मियों में बालों को सुरक्षित रखना थोड़ा मुश्किल भरा रहता है। गर्मियों में होने वाली बालों से जुड़ी परेशानियों से निपटने के लिए अपनाइए टिप्स एंड ट्रिक्स, जिससे बाल गर्मियों में भी रहें कूल।
पढ़ें: तपती गर्मी में कैसे करें बालों की देखभालचाहिए एक्स्ट्रा केयर
ईव्स ब्यूटी पार्लर पांडुनगर की संचालिका अंजू कालरा बताती हैं, ''इस मौसम में बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है। गर्मी में पसीना ज्यादा आने के कारण बाल झडऩे की समस्या बढ़ जाती है। बालों में पसीना आने पर नुकसान तो होता ही है, साथ ही जब यह सूख जाता है तो बालों की चिपचिपाहट और बदबू परेशान करने लगती है। जिस कारण बाल बेजान, रूखे और दो मुंहे हो जाते हैं। बालों को फ्रेश लुक देने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार शैंपू करें। बेहतर रहेगा कि माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करें। यह बालों के एक्स्ट्रा ऑयल को दूर कर देता है और रूखा होने से भी बचाता है। सप्ताह में दो बार कंडीशनिंग करें। जिससे बालों में मॉइश्चर बना रहे और बालों को पर्याप्त पोषण मिले।''
पढ़ें: गर्मियों में भी खिली रहेगी ऑयली स्किनकटिंग भी हैविकल्प सिविल लाइंस स्थित अट्रेक्शन ब्यूटी सैलून की नूरी शौकत बताती हैं, ''गर्मी के मौसम में बालों को अधिक सुरक्षित रखने की जरूरत होती है। अगर आपके बाल लंबे हैं तो ये और परेशान करते हैं। दरअसल, इस मौसम में लंबे बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं और व्यस्त लाइफ में इनकी केयर करना मुश्किल भरा रहता है। अगर आपके बाल लंबे हैं और शॉर्ट हेयर्स पसंद हैं तो यह सही मौका है। छोटे या मध्यम लेंथ के बालों को बार-बार धोने में ज्यादा झंझट भी नहीं रहती और धूप से बचाने के लिए आसानी से कवर भी कर सकती हैं। ''पोनीटेल है बेस्टपरफेक्ट प्वॉइंट की ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. वंदना माथुर बताती हैं, ''इस मौसम में बालों की सुरक्षा की खास जरूरत होती है। इतनी गर्मी होती है कि ऐसे मौसम में हाई पोनी एक अच्छा ऑप्शन है। बस अपने बालों को ऊंचा और कसकर बांध लिया और दिनभर की फुर्सत। यह स्टाइल कभी गर्मियों के ट्रेंड से बाहर नहीं होती। इससे खुलेबालों में होने वाले डैमेज से तो बचाव होता ही है साथ ही बॉडी से भी बाल दूर रहते हैं।''पढ़ें: रहें कूल कूल