ये स्कार्फ बारिश में भी देते है स्टाइलिश लुक
कई बार इस मौसम के साथ एक उदासी भी जुड़ जाती है। इसे दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है कि हम अपने पहनावे में जोड़ें कुछ खूबसूरत रंग।
बारिश की बूंदे अच्छी लगती हैं, पर कई बार इस मौसम के साथ एक उदासी भी जुड़ जाती है। इसे दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है कि हम अपने पहनावे में जोड़ें कुछ खूबसूरत रंग। इस लिहाज से बेस्ट हैं कलरफुल स्काव्र्स। फैशन एक्सपट्र्स की मानें तो इन दिनों मस्ट हैव एक्सेसरी है स्कार्फ।
इन दिनों कॉटन, क्रोएशिया से लेकर सिल्क तक विभिन्न फैब्रिक और कलर पैटर्न में इनकी व्यापक रेंज मौजूद है। जींस हो या स्कर्ट, किसी भी वेस्टर्न वेयर के साथ इसका कांबिनेशन बेस्ट लगता है । इन्हें आप मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं। प्लेन कलर की ड्रेस में जोड़ना हो वाइब्रेंट अंदाज तो उसके साथ कलरफुल स्कार्फ से बात बन सकती है।
इसके ढेरों फायदे भी हैं । बालों को धूप से बचाना हो तो इससे हेड कवर कर सकती हैं । फिटिंग की ड्रेस के साथ स्कार्फ डालने से बढ़ जाता है ऐलीगेंस। वहीं इसे पहनने के अनेक तरीके भी हैं । गले में रैप करने के अलावा इसे खुले बालों पर टर्बन की तरह बांध सकती हैं। रेट्रो लुक का भी साथी है स्कार्फ। खुले बालों में स्कार्फ को चौड़े हेयर बैंड की तरह भी बांध सकती हैं। जींस व शर्ट के साथ कमर में इसे बेल्ट की तरह बांधना भी स्टाइलिश लगेगा।
पढ़ें- ट्रेंड में है ये नेलपॉलिश, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश