करवाचौथ पर न जाएं ब्यूटी पार्लर, अब 5 मिनट में घर में खिल उठेगी आपकी त्वचा
घर-परिवार की जिम्मेदारी और नौकरी की टेंशन के बाद ब्यूटी पार्लर जाने का समय किसी के पास नही है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कुछ मिनटों में ही अपने चेहरे पर ग्लो ला सकती हैं
By Babita KashyapEdited By: Updated: Thu, 13 Oct 2016 01:09 PM (IST)
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में घर-परिवार की जिम्मेदारी और नौकरी की टेंशन के बाद ब्यूटी पार्लर जाने का समय किसी के पास नही है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप कुछ मिनटों में ही अपने चेहरे पर ग्लो ला सकते हैं साथ ही इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे।
आइस क्यूबग्लोइंग त्वचा पाने के लिये ये सबसे सरल तरीका है। चेहरे पर आइस क्यूब मलें। इससे त्वचा को आराम तो मिलेगा ही साथ ही चेहरे के खुले हुए रोमछिद्र बंद हो जाएंगे। चेहरे पर आइस क्यूब मलने से रक्त संचार बढ़ जाता है। चेहरे पर ग्लो दिखने लगेगा। आप चाहे तो फ्रूट जूस को भी आइस ट्रे में भरकर जमा दें और इसे अपने चेहरे पर रगड़े इससे ग्लो के साथ-साथ आपके चेहरे की फ्रूट थेरेपी भी हो जाएगी।
स्टीमभाप लें परंतु कुछ बदलाव के साथ उपयोग की जा चुकी ग्रीन टी बैग को उबलते हुए पानी में डालें। इसमें कुछ ड्राप्स एसेंशियल ऑइल की मिलाएं। 2 मिनट तक भाप लें और फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो डालें।
मिल्क वाइपकच्चे दूध में कॉटन बॉल्स को भिगो दें, हल्के हाथ से इन्हें निचोड़कर अपना चेहरा साफ करें। फिर इसे सूखने दें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा प्रतिदिन करने पर आपके चेहरे की सारी गंदगी बाहर आ जाएगी और अंदर छुपी साफ त्वचा बाहर आ जाएगी। त्वचा के लिये कच्चा दूध बहुत लाभकारी होता है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में लेक्टिक एसिड होता है जो चेहरे में छिपी गंदगी के कणों को आसानी से बाहर निकाल देता है।सिर को नीचे की तरफ झुकानाबिस्तर पर सीधे लेटकर चेहरे को नीचे की तरफ लटका लें। 2 मिनट तक इसी स्थिति में रहें। सुनने में ये आपको भले ही अजीब लग रहा है लेकिन ऐसा करने से आपके चेहरे का ग्लो बढ जाएगा। दरअसल सिर को नीचे की तरफ झुकाने से गर्दन और चेहरे का रक्त प्रवाह बढ़ जाता है। जिससे चेहरा चमकने लगता है।रोज वॉटर स्प्रेआपको पार्टी के लिए जाना है और आपकी त्वचा खिली हुई नहीं है? ग्लोइंग स्किन के लिए इस प्राकृतिक तरीके को अपनाएं। रोज वॉटर स्प्रे को एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। बेजान त्वचा पर रोज वॉटर छिडकें। इसे त्वचा पर सूखने दें। आपकी त्वचा तुरंत ही खिल उठेगी।चेहरे को थपथपाएंचेहरा साफ करने के बाद पूरे चेहरे पर मॉस्चराइजर थपथपाएं। साफ उंगली की सहायता से चेहरे को थपथपाएं ताकि रक्त प्रवाह बढ़े। अब क्रीम से ऊपर की दिशा में मसाज करें। इससे चेहरे की त्वचा आसानी से मॉस्चराइजर को सोख लेगी और आपका चेहरा चमकने लगेगा।READ: फेस्टिवल सीजन में ऐसे बढ़ाये चेहरे की चमकइन टिप्स से आपकी सामान्य साड़ी भी बन जाएगी डिजाइनर