युवाओं में बढ़ी ट्रैवल टैटू के प्रति दीवानगी
आजकल लोगों में ट्रैवल टैटू के प्रति भी दीवानगी देखी जा रही है। आप भी ऐसे टैटू गुदवाकर न सिर्फ अपने पैशन को जी सकते हैं, बल्कि खुद को कुछ अलग लुक भी दे सकते हैं..
सैर भला किसे पसंद नहीं होता है। कहा भी जाता है कि हर किसी में एक मुसाफिर छिपा होता है, मगर अक्सर हम इसे जता नहीं पाते हैं। तमाम क्रेजी लोग इन दिनों आपको जहां-तहां देखने को मिल जाएंगे, जिनकी बाहों पर या कंधों पर ट्रैवल टैटू गुदे होते हैं। दरअसल, सैर-सपाटे के प्रति टशन दिखाने का यह इनका नया तरीका है। ट्रैवल टैटूज अपने क्लासिक डिजाइन से इन युवाओं को न सिर्फ अलग एक्सपीरियंस देते हैं, बल्कि फैशनेबल लुक भी देते हैं। आइए ऐसे ही कुछ लोकप्रिय ट्रैवल टैटू
डिजाइंस से आपको रूबरू कराते हैं।
कम्पास टैटू
यह इन दिनों सबसे ज्यादा कॉमन ट्रैवल टैटू है। बड़ी संख्या में युवा इसे अपने बाइसेप्स पर गुदवाए हुए आपको दिख जाएंगे। दरअसल, कम्पास टैटू घुमक्कड़ लोगों के मनोभाव को अच्छे से दर्शाती भी है। इसका डिजाइन कम्पास की तरह ही सिंपल- सा है, लेकिन इसके सिरे इसे एक अलग लुक देते हैं। यह टैटू कई अन्य डिजाइन में उपलब्ध है। आमतौर पर ऐसे टैटू नॉटिकल लवर्स की बांहों पर देखे जा सकते हैं।
कम्पास ऐंड पॉकेट क्लॉक टैटू
यह टैटू ऐसे ट्रैवलर्स के लिए है, जो पहली बार कोई सिंपल ट्रैवल टैटू गुदवाना चाह रहे हैं या फिर कुछ अलग तरह की डिजाइन चाहते हैं। टैटू दिखने में पुरानी क्लॉसिक कलाई घड़ी जैसी लगती है। लोग इस टैटू को अपने बाइसेप्स या बांहों पर गुदवाना ज्यादा पसंद करते हैं।
कम्पास ऐंड मैप टैटू
इस टैटू की लोकप्रियता आजकल बहुत है। क्रेजी पर्यटक इसे बाइसेप्स, कंधे या सीने पर गुदवाना ज्यादा पसंद करते हैं। कम्पास टैटू का फैशन जब से आया है, तभी से यह पैटर्न भी खूब पसंद किया जा रहा है। यह टैटू कई डिजाइन में हैं। नॉटिकल लवर्स और मछुवारों के बीच यह पैटर्न ज्यादा लोकप्रिय है।
वाइल्डलाइफ टैटू
इसमें हाथी, शेर, बाघ, चीता, घोड़ा, गैंडा से लेकर छिपकली और सांप जैसे तमाम जीव-जंतुओं की टैटू बनाई जाती है। यह टैटू भी आजकल युवाओं के बीच काफी कॉमन है, लेकिन अपने डिजाइन की वजह से यह भी एक कॉम्प्लेक्स टैटू है। वाइल्डलाइफ लवर्स अपनी पीठ या सीने पर इस टैटू को गुदवाए हुए दिख जाएंगे।
धीरेंद्र पाठक
पढ़ें- इन टिप्स से और निखर जायेगी कॉलेज गल्र्स की पर्सनैलिटी