Move to Jagran APP

इन कपड़ों को पहनोगी तो कोई नहीं मारेगा कम हाइट का ताना !

हर कोई आपके छोटे कद को लेकर आपके उपर कमेंट कसता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।इसके लिए आपको अपने वॉर्डरोब में बदलाव करने की जरूरत है जिससे आप इस परेशानी को दूर कर सकती है।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2016 10:57 AM (IST)
Hero Image
इन कपड़ों को पहनोगी तो कोई नहीं मारेगा कम हाइट का ताना !

क्या आप अपने छोटे कद से परेशान है। हर कोई आपके छोटे कद को लेकर आपके उपर कमेंट कसता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको अपने वॉर्डरोब में थोड़े बदलाव करने की जरूरत है जिससे आप इस परेशानी को दूर कर सकती हैं।
वी नेक पहनने पर दें जोर

आपको वी नेक पहनने पर दें जोर देने की जरूरत है। अगर आप वी-नेक वाली शर्ट, टी-शर्ट और ड्रेस पहनती हैं तो आप लंबी नजर आएंगी। जिन लोगों का कद छोटा है उन्हें गोल गले के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए
एक ही रंग का कपड़ों का करें चयन

अपने वॉर्डरोब में एक ही रंग का कपड़ों को जगह दें।अगर टॉप और बॉटम दोनों ही एक रंग के हों तो कद लंबा नजर आएगा। कोशिश करें कि गाढ़े हरे रंग, नीले रंग, लाल रंग या फिर काले रंग के ही कपड़ों का चयन करें।
शॉर्ट ड्रेस में दिखेंगी लंबी

आपको कोशिश करनी चाहिए की आप उस ड्रेस का चयन करें जिसमें आपके पैर ज्यादा दिखें। क्योंकि जितनी ज्यादा आपकी टांगें दिखेंगी, आप उतनी ही लंबी नजर आएंगी। अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसा कलेक्शन लेकर आएं जिसे पहनने पर आपके पैर नजर आएं। घुटने से ऊपर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर आप लंबी नजर आएंगी।
पढ़ें- क्या आप जानती है जापानी महिलाओं कि स्किन इतनी क्यों चमकती है
हाई वेस्ट की जींस को वॉर्डरोब में करें शामिल

हाई वेस्ट की जींस पहनकर भी आप अपनी लंबाई को बढ़ी हुई दिखा सकती हैं।इस तरह की जींस पहनने इससे आपके पैर लंबे नजर आएंगे। जिसके चलते आपका कद लंबा नजर आएगा
गाउन बढ़ाएगा शान

गाउन पहनकर आप लंबी दिख सकती हैं। इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आप जो भी गाउन पहनें वो फीटिंग वाला हों। इसके अलावा आप हाई हील्स पहनकर भी आप अपनी हाइट को बढ़ा हुआ दिखा सकती हैं।
पढ़ें-बालों की खूबसूरती के लिये क्यों जरूरी है हेयर मास्क