सिल्वर है न्यू गोल्ड
इस बार धनतेरस के मौके पर क्या खरीदें, जो शुभता का प्रतीक होने के साथ ही कुछ यूनीक भी हो और जिसकी कीमत समय के साथ बढ़ती जाए।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2016 08:38 AM (IST)
त्योहारों का मौसम दस्तक दे चुका है। इस बीच यह सोच-विचार भी जारी है कि इस बार धनतेरस के मौके पर क्या खरीदें, जो शुभता का प्रतीक होने के साथ ही कुछ यूनीक भी हो और जिसकी कीमत समय के साथ बढ़ती जाए। अगर ऐसा कुछ है आपके मन में तो सिल्वर आइटम्स से बढ़कर क्या हो सकता है।
इन दिनों इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सभी बड़े जूइॅल्रि ब्रांड्स पेश कर चुके हैं अपना एक्सक्लूसिव सिल्वर जूइॅल्रि कलेक्शन। गिफ्टिंग ऑप्शन की भी इनमें कोई कमी नहीं है। फोटो फ्रेम से लेकर सिल्वर टेबलवेयर तक उपलब्ध हैं आकर्षक डिजाइन्स में। ये सभी सिल्वर आइटम्स हॉलमार्क हों, बस इस बात का ख्याल रखें। इससे उनकी गुणवत्ता पर भी कोई संदेह नहीं रह जाता है। गोल्ड के सामान की तरह ही उनका मेकिंग चार्ज थोड़ा अधिक होगा, पर बात जब यूनीकनेस व एलीगेंस की हो तो थोड़ा खर्च करने में कोई बुराई नहीं है।
कीर्ति सिंहREAD: धनतेरस और दीपावली पर ऐसे करें देवी लक्ष्मी को प्रसन्न, होगा धन लाभ