ये है सैमसंग का स्मार्टवॉच
कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक स्मार्टवॉच पेश किया है और यह 25 सितंबर तक भारत में लांच हो जाएगा। यह घड़ी कंपनी के गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए एसेसरी के तौर पर काम करेगी। इसके जरिये फोटो, हैंड फ्री कॉल और इंस्टेंट मैसेजिंग करना संभव है।
By Edited By: Updated: Thu, 05 Sep 2013 01:47 PM (IST)
बर्लिन। कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक स्मार्टवॉच पेश किया है। यह घड़ी कंपनी के गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए एसेसरी के तौर पर काम करेगी। इसके जरिये फोटो, हैंड फ्री कॉल और इंस्टेंट मैसेजिंग करना संभव है। इस स्मार्ट वॉच की कीमत 299 डॉलर रखी गई है जो लगभग 19,700 रुपये के बराबर है।
सैमसंग ने इस नये लांच गैलेक्सी गियर से पहने जा सकने वाले कंप्यूटिंग डिवाइस के बाजार में कदम रख दिया है। गैलेक्सी की इस घड़ी में चार सेंटीमीटर का एलईडी डिस्प्ले है, 1.9 मेगापिक्सल का कैमरा, स्पीकर और माइक्रोफोन भी है। साथ ही इस घड़ी के अंदर चार जीबी की इंटरनल मेमोरी भी होगी और इसकी बैटरी को निकाला नहीं जा सकेगा। इसकी बैटरी करीब दिन भर चलेगी। कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर डेविड पार्क ने कहा, हम गियर को 149 देशों में 25 सितंबर को लांच करेंगे। साथ ही अमेरिका और जापान में अक्टूबर में लांच करने की योजना है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर