Move to Jagran APP

चार लाख मंदिर सरकार के अधीन, मस्जिद एक भी नहीं : स्वामी

भाजपा के वरिष्ठ सांसद सुब्रह्माण्यम स्वामी ने एक बार फिर हिन्दुत्व और मंदिर मुद्दे को उछाला है।

By kishor joshiEdited By: Updated: Sat, 09 Jul 2016 02:03 AM (IST)

अहमदाबाद। भाजपा के वरिष्ठ सांसद सुब्रह्माण्यम स्वामी ने एक बार फिर हिन्दुत्व और मंदिर मुद्दे को उछाला है। स्वामी ने कहा कि देश के चार लाख मंदिर सरकार के कब्जे में हैं, जबकि एक भी मस्जिद सरकार के अधीन नहीं है।

उत्तर गुजरात के अरावली जिले में एक मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आए सुब्रह्माण्यम स्वामी ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष देश का एक वर्ग सहनशील नहीं है इसलिए एक भी मस्जिद में सरकार या प्रशासन हस्तक्षेप नहीं कर सकता, लेकिन मंदिरों में सरकारों का हस्तक्षेप है।

राममंदिर निर्माण का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि वह मंदिर निर्माण के लिए प्रयासरत हैं और बाबरी मस्जिद सरयू नदी के पार बनानी चाहिए।

पढ़ें- महंत ज्ञानदास ने हाशिम अंसारी से गले मिल दी ईद की बधाई,राम मंदिर पर हुई बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।