मैं भी खिलाड़ी हूं, कबड्डी में किसका पैर कब खींचना है जानती हूं:आनंदीबेन
सीएम आनंदीबेन पटेल अपने भाषण की शुरुआत मोदी सरकार की तारीफ से की। कहा, मोदी सरकार ने सफलतापूर्वक दो साल पूरे किए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं भी कबड्डी की अच्छी खिलाड़ी रह चुकी हूं। इसलिए यह अच्छी तरह से जानती हूं कि किसके पैर कब और कैसे खींचना है।’
अहमदाबाद। गुजरात में पिछले काफी समय से सत्ता परिवर्तन की चर्चा चल रही है। हाल ही में यहां तक की अफवाह भी फैल गई थी कि सीएम आनंदीबेन पटेल को सीएम पद से हटाया जाने वाला है। हालांकि पार्टी आलाकमान ने इसे अफवाह करार दिया है। इसी दौरान आनंदीबेन ने राजकोट में अपने विरोधियों पर निशाना साधा।
- आनंदीबेन गढवी हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थीं।
- उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मोदी सरकार की तारीफ से की। कहा, मोदी सरकार ने सफलतापूर्वक दो साल पूरे किए हैं। पूरे देश में विकास साफ दिखाई दे रहा है।
- इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं भी कबड्डी की अच्छी खिलाड़ी रह चुकी हूं। इसलिए यह अच्छी तरह से जानती हूं कि किसके पैर कब और कैसे खींचना है।’
- आनंदीबेन की इस बात की काफी चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि उन्होंने यह बात इसी संदर्भ (मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अफवाह) में कही। इसके जरिए उन्होंने अपनी ही पार्टी के विरोधियों पर निशाना साधा है।
- इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल कुछ फोटोज भी चर्चा का विषय बनीं, जहां आनंदीबेन के भाषण के दौरान कई नेता व अधिकारी सोते हुए नजर आए।