केजरीवाल ने आनंदीबेन पटेल पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात पहुंचते ही मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पर हमला बोला। केजरीवाल परिवार सहित सोमनाथ दर्शन करने पहुंचे हैं।
अहमदाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात पहुंचते ही मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पर हमला बोला। केजरीवाल ने सूरत यात्रा रदद कराने को लेकर कहा कि लोकतंत्र में ऐसा कैसे हो सकता है। केजरीवाल परिवार सहित सोमनाथ दर्शन करने पहुंचे हैं।
नई दिल्ली से हवाई यात्रा कर राजकोट एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री केजरीवाल का आप संयोजक डॉ कनुभाई कलसरिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। केजरीवाल सडक मार्ग से सोमनाथ के लिए रवाना हुए जहां रास्ते में शापर – पारडी गांव के नजदीक कार रुकवाकर वे खेतों में किसानों से मिलने पहुंच गए। यहां केजरीवाल ने किसानों से हालचाल पूछे व चाय की चुस्कियां भी ली। केजरीवाल के आने से पहले सोमनाथ मंदिर में मीडिया व आम दर्शनार्थियों पर मंदिर में जाने से रोक लगा दी जिसके चलते श्रद्वालुओं की लंबी कतारें लग गई। सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रसटी पूर्व मुख्य सचिव पी के लहरी के इस फैसले को लेकर स्थानीय मीडिया में गहरी नाराजगी भी देखी गई। केजरीवाल सोमनाथ में पूजा अर्चना के बाद पोरबंदर के जेतलसर गांव में किसानों की सभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले केशादे टोल नाका पर टोल को लेकर आप कार्यकर्ता व टोल कर्मचारियों के बीच जमकर बहस हुई। टोल कर्मचारी ने कार्यकर्ताओं पर बंदूक तानी तो आप कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय रूपाणी ने कहा है कि गुजरात में आप का कोई जनाधार नहीं है। भाजपा गुजरात में आम आदमी पार्टी को कोई महत्व नहीं देती। रुपाणी ने आप नेताओं पर पब्लिशिटी के लिए नौटंकी करने का भी आरोप लगाया। केजरीवाल के साथ पिता गोविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल व आप नेता व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व मशहूर कवि व आप नेता कुमार विश्वास भी गुजरात पहुंचे हैं। राजकोट एयरपोर्ट व मंदिर में उनको देखने के लिए लोगों का भारी हुजूम उमडा। आप नेताओं की गुजरात यात्रा के चलते प्रदेश के राजनीतिक माहौल में भी गर्माहट देखी जा रही है।
अहमदाबाद। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात आते ही हार्दिक को जेल में डालने, सूरत में उनकी व्यापारियों से बैठक को रदद करने पर सीएम आनंदीबेन को आडे हाथ लिया। अमित शाह को गुजरात सीएम बनाने की अटकलों को केजरीवाल ने फिर हवा दी।
सोमनाथ मंदिर में सपरिवार दर्शन को पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजकोट एयरपोर्ट पर उतरते ही गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल को आडे हाथ लिया वहीं पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चलते राजद्रोह के मामले में जेल में बंद किए गए हार्दिक पटेल का खुलकर समर्थन किया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आप की नजर भाजपा के पाटीदार वोट बैंक पर है। पाटीदार आरक्षण के मुददे को लेकर भाजपा से नाराज हैं। हार्दिक इस आंदोलन से पहले आम आदमी पार्टी व केजरीवाल के प्रशंसक भी रह चुके हैं। केजरीवाल ने जूनागढ केशोद की एक सभा में कहा कि माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से बात करने वाले महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खडसे पर देशद्रोह का केस नहीं लगाया लेकिन हार्दिक पर राजद्रोह लगाकर जेल में डाल दिया। केजरीवाल ने ट्रवीट करके कहा कि भाजपा आनंदीबेन की जगह अब अमित शाह को सीएम बनाना चाहती है। उन्होंने कहा दो तीन माह में गुजरात में बडी सभा कर जनता से पूछेंगे कि आप को गुजरात में चुनाव लडना चाहिए या नहीं। भाजपा अध्यक्ष विजय रुपाणी ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में आप ने जो भी वादे किए थे वो पूरे नहीं किए अब दूसरे राज्यों में जाकर वे पब्लिसिटी के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व विधायक यतिन ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। ओझा वर्ष 2002 का विधानसभा चुनाव गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी के खिलाफ लड चुके हैं। ओझा ने कहा कि गुजरात को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए वे आप के साथ हैं लेकिन विधानसभा चुनाव नहीं लडेंगे।