Move to Jagran APP

जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटारा हो: आनंदीबेन

आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य व केन्द्र की विभिन्न योनजाओं का लाभ अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाने को कहा है।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Sat, 28 May 2016 06:30 AM (IST)

अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कलेक्टर कानफ्रेंस में कहा है कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटारा हो। राज्य में पेयजल व चारा-पानी सुविधा का खास ध्यान रखा जाये, तथा जनता को केन्द्र की महत्वपूर्म योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाये।

गांधीनगर में मुख्यमंत्री आनंदी बेन ने राज्य के सभी जिला कलेक्टर को जनता की एनए समस्या को जल्द निपटाने का निर्देश दिया। साथ ही इस प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए महिने में दो दिन वोपन केम्प करने को कहा है। इसके अलावा जनता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए तहसील स्तर पर एक-एक दिन कार्य योजना शुरु करने को कहा है। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य व केन्द्र की विभिन्न योनजाओं का लाभ अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोकसंवाद कार्यक्रम को अधिक उपयोगी बनाने के लिए जन समस्याओं को तत्काल निपटाने को कहा है।
राज्य में बिजली बचत के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय, संचिवालय व जिला प्रशासनिक कार्यालयों में एलईडी बल्ब लगाने के निर्देश दिये है। मुख्य सचिव जी आर अलोरिया ने केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण उज्जवला योनजा, स्वच्छता अभियान, डिजिटल इंडिया, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने को कहा है। गौरतलब है कि उज्जवला योजना में हर एक ससंदीय क्षेत्र में एक लाख गेस कनेक्शन मुफ्त दिये जायेंगे।

पढ़ें- गुजरात से लौट रहे युवक को बेहोश कर लूटा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।