कीड़ों ने कर रखा है पूरे गांव का जीना हराम
बारिश का मौसम आते ही जहां लोग खुशियां मनाने लगते हैं, वहीं गुजरात का एक गांव ऐसा भी है, जहां के लोगों का इस मौसम में जीना मुश्किल हो जाता है। जामनगर जिले के भरवाड गांव में बड़ी तादाद में बारिश की इल्लियां उमड़ पड़ती हैं।
जामनगर। बारिश का मौसम आते ही जहां लोग खुशियां मनाने लगते हैं, वहीं गुजरात का एक गांव ऐसा भी है, जहां के लोगों का इस मौसम में जीना मुश्किल हो जाता है। जामनगर जिले के भरवाड गांव में बड़ी तादाद में बारिश की इल्लियां उमड़ पड़ती हैं। कुछ ही समय में इनकी तादाद इतनी ज्यादा हो जाती है कि गलियों, सड़कों और लोगों के घरों पर सिर्फ और सिर्फ यही दिखाई देती हैं।
इतना ही नहीं, जहां भी इन कीड़ों का बसेरा होता है, वहीं इनके अंडों से भयानक बदबू भी आती है। हर तरह के प्रयासों के बाद भी ग्रामीणों को इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है।
गुजरात में मानसून ने दस्तक दे दी है तो इस गांव के लोगों के लिए मुसीबत का भी आगमन हो गया है। गांव में यह समस्या हर साल बनती है, लेकिन फिर भी इसका निदान अब तक नहीं हो सका है।