ऐसे करें पता आपके शहर में बारिश कब आएगी
बस कुछ एप्स के माध्यम से आप पता लगा सकते है कि आपके शहर में बारिश कब आएगी। आइए जानते है मार्केट में कौन-कौन से ऐसे ऐप्स है जो आपकी मदद कर सकते हैं।
अगर आप जानना चाहता है कि आपके शहर में बारिश कब होगी तो आपको मौसम समाचार देखने की जरूरत नहीं है बस कुछ एप्स के माध्यम से आप पता लगा सकते है कि आपके शहर में बारिश कब आएगी। आइए जानते है मार्केट में कौन-कौन से ऐसे ऐप्स है जो आपकी मदद कर सकते हैं।
द वेदर चैनल
यह ऐप अपने यूजर्स तक एक्युरेट वेदर डाटा पहुंचाने के लिए truepoint टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप ट्रैवेल प्लान कर रहे हैं तो इसमें दिए गए मैप की मदद से आप अपना ट्रैवेल रूट सेव करके वहां का वेदर कंडीशन जान सकते हैं।
एमएसएन वेदर - फोरकास्ट & मैप्स
इस ऐप को माइक्रोसॉफ्ट ने डेवलप किया है। ये आपको हर घंटे, रोज और 10 दिन में वेदर अपडेट देता है। इजी नेविगेशन के लिए इसमें मॉडर्न स्वाइप इंटरफेस दिया गया है। इसके अलावा इसमें रडार मैप्स, इमेजेस, हिस्टॉरिकल प्लेसेस की डिटेल्स जैसे कई फीचर्स हैं।
याहू वेदर
ये ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। ये ऐप हर घंटे, 5 दिन और 10 दिन का वेदर फोरकास्ट देता है, जिसमें आप पता लगा सकते हैं कि आपके शहर में बारिश कब होगी।
आईएमडी (इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट)
इंडियन गवर्नमेंट की साइट है।वेदर फोरकास्ट डिपार्टमेंट अथॉरिटीज इस वेबसाइट पर वेदर कंडीशन के बारे में अपडेट जारी करती हैं। इसमें आप अपने शहर का वेदर और बारिश कब होगी इसका पता लगा सकते हैं।
स्काई वेदर
ये पहला 'मेड इन इंडिया' वेदर ऐप है। ये ऐप इंडिया में 7500 लोकेशन्स का वेदर फोरकास्ट करता है। यूजर्स इस ऐप पर हिंदी, मराठी, इंग्लिश, बंगाली, पंजाबी, तमिल, उड़िया और तेलगू में से अपने पसंदीदा लैंग्वेज में इंफॉर्मेशन सर्च कर सकते हैं।
पढ़ें- जब महंगे स्मार्टफोन्स की टूटे स्क्रीन ,तो मुफ्त में होगी कमी दूर