चंडीगढ़-रामनगर पटरी पर दौड़ेगी नई ट्रेन
अंबाला : वर्ष 2014-15 के बजट मुताबिक रेल मंत्रालय की ओर से नई घोषित की गई नई ट्रेन का कल शुभारंभ किय
अंबाला : वर्ष 2014-15 के बजट मुताबिक रेल मंत्रालय की ओर से नई घोषित की गई नई ट्रेन का कल शुभारंभ किया जाएगा। ये नई ट्रेन चंडीगढ़ से रामनगर पटरी पर दौड़ेगी। इस ट्रेन का शुभारंभ चंडीगढ़ स्टेशन से किया जाएगा। उत्तर रेलवे सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर परवीन गौड द्विवेदी ने बताया कि बजट के मुताबिक ट्रेन नंबर 15031-15032 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को नए साल से शुरू किया जा रहा है। इस ट्रेन का शुभारंभ चंडीगढ़ से रामनगर के लिए दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ से किया जाएगा। चंडीगढ़ से जाने वाली ट्रेन 15031 जबकि आने वाली ट्रेन नंबर 15032 होगी। चंडीगढ़ से शुरू होते हुए ये ट्रेन अंबाला छावनी, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, पीपलसना और काशीपुर स्टेशन से होते हुए रामनगर तक पहुंचेगी। इस ट्रेन को 11 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।