प्रदेशभर के महज 40.19 परीक्षाíथयों ने दी टीजीटी परीक्षा
जागरण संवाददाता, अंबाला : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित ट्रेंडर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की प
जागरण संवाददाता, अंबाला : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित ट्रेंडर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की परीक्षा में रविवार को 6 हजार 319 परीक्षाíथयों ने हिस्सा लिया जबकि परीक्षा के लिए रोल नंबर 15 हजार 481 को जारी किए गए थे। इस तरह करीब 41 फीसद परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। एक परीक्षार्थी ने तीन में से दो ओएमआर शीट भी फाड़ दी। पुलिस ने जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों में महिला परीक्षार्थियों के गहने उतरवाए जाने पर कर्मचारियों व परीक्षाíथयों के बीच कहासुनी भी हुई। 1035 पदों के लिए दी गई इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में अंबाला और पानीपत में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान हर परीक्षा केंद्र पर परीक्षाíथयों की वीडियोग्राफी भी कराई गई। पूर्व की परीक्षाओं से सबक लेते हुए परीक्षाíथयों को न केवल पैन परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं ले जाने दिया गया बल्कि गहने व अन्य सामग्री ले जाने पर भी रोक रही। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए थे। अंबाला छावनी और शहर में परीक्षा के लिए सुबह के सत्र में 33 और सायंकालीन सत्र में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिलेभर के करीब 409 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें महिला पुलिस कर्मचारी भी शामिल थी। शाम को करीब सवा चार बजे जैसे ही परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांसे ली।
राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को टीजीटी इंग्लिश और साइंस के लिए परीक्षा कराई गई। परीक्षा के चलते सुबह सात बजे से ही अंबाला में प्रदेशभर से परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। पूरी परीक्षा दो सत्रों में संपन्न कराई गई। सुबह के सत्र में साढ़े 10 बजे से 11 बजकर 45 मिनट तक परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए परीक्षाíथयों की सुबह नौ बजे से 10 बजे तक परीक्षा केंद्रों में एंट्री कराई गई। सुबह के सत्र के लिए 8496 परीक्षाíथयों को 33 केंद्रों में रोल नंबर जारी किए हुए थे। लेकिन इनमें से महज 3449 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। इनकी उपस्थिति 40.59 रही। इसके बाद सायंकालीन सत्र में 27 परीक्षा केंद्रों में 6985 परीक्षाíथयों में से महज 2870 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। यह परीक्षा शाम को तीन बजे से सवा चार बजे तक चली। इसमें 41.08 प्रतिशत उपस्थिति रही। हर परीक्षा केंद्र पर एक इंस्पेक्टर के साथ 10 पुलिस कर्मचारी व दो-दो महिला पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया था। परीक्षा में प्रवेश करने से पहले महिलाओं के कान से बाली, गले से मंगलसूत्र व नाक से कोका तक उतरवा लिया गया। इसका कई जगह पर विरोध भी हुआ और इसी कारण कई परीक्षार्थी बिना परीक्षा दिए बैरंग वापस भी लौट गए।