विज की हुड्डा को नसीहत, सीबीअाइ जांच का स्वागत करें पूर्व सीएम
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनके घर पर सीअीआइ छापे को लेकर नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि हुड्डा को इस जांच का स्वागत करना चाहिए।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Sun, 04 Sep 2016 10:19 AM (IST)
अंबाला, [जेएनएन]। हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनके घर पर सीबीआइ के छापे को लेकर नसीहत दी। उन्हाेंने कहा कि हुड्डा को तो भूमि आवंटन मामले में सीबीआइ जांच का स्वागत करना चाहिए। हुड्डा अब तक इसकी जांच करने की मांग कर रहे थे और अब जब सीबीआइ जांच शुरू हाे गई है तो उनको इसके खिलाफ टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
वह मानेसर भूमि आवंटन मामले में हुड्डा के घर पर सीबीआइ के छापा मारने पर यहां प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हुड्डा पहले खुद छाती पर हाथ मार मार कर कहते थे कि सीबीआई जांच करवा लो, अब जब जांच हो रही है तो उन्हें इसका स्वागत करना चाहिए।पढ़ें : भूमि आवंटन मामले में पूर्व सीएम हुड्डा के घर समेत 24 ठिकानों पर सीबीआइ का छापा
विज ने कहा कि पिछली सरकार के समय में जिस तरह से संसाधनों की बंदरबांट हुई उसको लेकर जांच जारी है और जल्द ही सब कुछ सामने आएगा। अभी देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी की कार्रवाई जारी है। ऐसे में जांच पूरी होने तक किसी को किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए ।
विज ने कहा कि पिछली सरकार के समय में जिस तरह से संसाधनों की बंदरबांट हुई उसको लेकर जांच जारी है और जल्द ही सब कुछ सामने आएगा। अभी देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी की कार्रवाई जारी है। ऐसे में जांच पूरी होने तक किसी को किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए ।
पढ़ें : हुड्डा के घर सीबीआई के छापे पर बचाव मेंं उतरी कांग्रेस पत्रकारों ने उनसे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के ट्वीट के माध्यम से मीडिया पर उनके (विज) द्वारा की गई टिप्पणी का जिक्र किया तो विज ने कहा, मैंने मीडिया पर कोई टिप्पणी नहीं की बल्कि उन पर की है जो बिना तथ्यों की जांच पड़ताल किए सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से लोगों को गुमराह कर रहे हैं ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।