57 करोड़ की लागत से तैयार होंगी तीन बड़ी परियोजनाएं
जागरण संवाददाता, अंबाला : नगर निगम अंबाला सदर क्षेत्र में पेयजल, जल निकासी व सौंदर्यीकरण से
By Edited By: Updated: Thu, 19 Jan 2017 01:35 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अंबाला : नगर निगम अंबाला सदर क्षेत्र में पेयजल, जल निकासी व सौंदर्यीकरण से संबंधित तीन योजनाएं स्वीकृत करवाई गई हैं। इन योजनाओं के लिए लगभग 57 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि बीडी फ्लोर मिल, कलरहेड़ी और मच्छौंडा क्षेत्रों में लोगों को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए 19.14 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई गई है। इस परियोजना के तहत 9 किलोमीटर लंबी ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। यह ड्रेन बीडी फ्लोर मिल के पीछे की कालोनियों से होते हुए ¨सचाई विभाग के टांगरी स्थित डिस्पोजल तक पहुंचाई जाएगी। लरहेड़ी से डिफेंस कालोनी होते हुए गांव बोह की मुख्य ड्रेन में इस क्षेत्र के वर्षा के पानी को डाला जाएगा।
बता दें गांव मच्छौंडा से गांव शाहपुर टांगरी नदी तक लिफ्ट सिस्टम से गंदे पानी को टांगरी नदी में डाला जाएगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने से कलरहेड़ी, डिफेंस कालोनी, डिफैंस इन्क्लेव, बोह, बीडी फ्लोर मिल के पीछे की कालोनियों, गणेश विहार, पालम विहार, बैंक कालोनी, गांव मच्छौंडा, चंद्रपुरी इत्यादि क्षेत्रों में पानी की निकासी की वर्षो से लंबित समस्या का समाधान होगा। मच्छौंडा, शाहपुर, शिवाला मंडी, साईं का बाग और घसीटपुर क्षेत्र के निवासियों की पेयजल की समस्या के समाधान के लिए 21.25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई गई है। परियोजना के तहत तीन बू¨स्टग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से नहर का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा। इन बू¨स्टग स्टेशनों में से दो मच्छौंडा में और एक घसीटपुर में स्थापित किया जाएगा। जल आपूर्ति के लिए 22610 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।