अंबेडकर जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम
संवाद सहयोगी, बाढड़ा: संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को गुरु रविदास मंद
By Edited By: Updated: Sat, 09 Apr 2016 07:06 PM (IST)
संवाद सहयोगी, बाढड़ा:
संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को गुरु रविदास मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के प्रतिष्ठित लोगों को अंबेडकर रत्न से सम्मानित किया जाएगा। यह निर्णय डा. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष मनफूल सिंह आर्य की अध्यक्षता में हलका स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने 60 वर्ष पूर्व जो संविधान देश को दिया था। वह आज भी हर गरीब व कमेरे वर्ग के हितों की रक्षा के अलावा समाज की छत्तीस बिरादरी को मार्ग दिखा रहा है। वे सही मायनों में उच्च प्रशासनिक दूर दृष्टि ही नहीं बल्कि समाज की छत्तीस बिरादरी को एक सूत्र में पिरोने वाले महापुरुष थे। कार्यक्रम में बाढड़ा पंचायत समिति के चेयरमैन विकास उर्फ भल्लेराम मुख्य अतिथि व जिला पार्षद अनिल बाढड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकिशन फौजी अति विशिष्ट अतिथि व एटीओ कश्मीर सिंह तथा सरपंच राकेश श्योराण अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। बैठक में पूर्व सरपंच रमेश कुमार, पूर्व एएफओ भरत सिंह, बीरसिंह सभ्रवाल, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, जिले सिंह, हवलदार चंद्र सिंह, नंबरदार सूरजभान, पूर्व बीडीसी धूप सिंह,ओमप्रकाश, हरभज बेरला, मस्तान सिंह हसावास, जोगेन्द्र नाधा सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।