Move to Jagran APP

नकली दूध, नकली दवा के बाद अब नकली फूड सप्लीमेंट

नकली दवाओं और दूध के कारोबार के अब हरियाणा में नकली फूड सप्लीमेंट बनाने के गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

By Test1 Test1Edited By: Updated: Sun, 03 Jul 2016 03:52 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, भिवानी। नकली दवाओं और दूध के कारोबार के अब हरियाणा में नकली फूड सप्लीमेंट बनाने का गिरोह का पकड़ा है। आरोपी मात्र कुछ सौ रुपयों से तैयार नकली प्रोडक्ट को नामी कंपनियों का लेबल लगाकर हजारों में बेचा करते थे। फिलहाल सीआइडी व पुलिस की संयुक्त टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

सीआइडी को सूचना मिली थी कि भिवानी के न्यू उत्तम नगर में एक मकान में फैक्टरी लगाकर नामी कंपनियों के नकली फूड सप्लीमेंट्स (बॉडी बिल्डिंग प्रॉडक्ट) तैयार कर मार्केट में सप्लाई करने का गोरखधंधा चल रहा था। इस पर करीब एक सप्ताह तक फैक्टरी के कामकाज पर नजर रखी गई।

पढ़ें : दूध-दही का खाणा वाले हरियाणा में नकली घी का कारोबार

छापेमारी में दो गिरफ्तार

शनिवार को सीआइडी इंस्पेक्टर आजाद ढांडा व अन्य ने सिटी पुलिस को साथ लेकर छापा मारा। इस दौरान फैक्टरी मालिक नवीन के भाई समेश्वर जोहड़ दादरी निवासी नरेंद्र व हेल्पर दादरी के हरि नगर वार्ड नंबर सात निवासी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया।

नकली फूड सप्लीमेंट बनाने के आरोपी।

नामी कंपनियों के रैपर और डिब्बे बरामद

पुलिस ने मौके से करीब 20 कट्टे आइसक्रीम पाउडर, दस कट्टे चॉकलेट पाउडर, 150 खाली डिब्बे, दो किलो के करीब पचास डिब्बे, साइप्रोहेप्टाडाइन व डेक्सा मैथासन टेबलेट के सैकड़ों पाउच बरामद किए। इसके अलावा पाउडर बनाने के लिए लगाई गई बड़ी मिक्सर मशीन, एक पैकिंग मशीन, तराजू सहित विभिन्न नामी कंपनियों के हजारों रैपर भी बरामद किए।

पढ़ें : अब नशे में ' उड़ता हरियाणा', कुरुक्षेत्र में तीन युवाओं की मौत से हड़कंप

जान भी ले सकते हैं ये प्रोडक्ट

डिप्टी सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि जिन दवाओं व अन्य पदार्थ की मदद से नकली फूड सप्लीमेंट्स तैयार किया जा रहा था वह सेहत के लिए काफी घातक है। इनके अधिक सेवन से आदमी की कभी भी जान जा सकती है। वहां से लिये गए सैंपल चंडीगढ़ लैब में भेजे जाएंगे।

पुलिस ने किया सब कुछ सील

एएसआई संजय कुमार ने बताया कि मामला काफी गंभीर है। पुलिस ने फैक्टरी से तैयार पाउडर व अन्य पदार्थ अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है। मौके से पकड़े गए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

अपराध से संबंधित हरियाणा की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।